उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, क्रीड़ा मण्डल के तत्वावधान में आयोजित प्रथम चरण की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तिम दिन बैडमिन्टन व टेबल-टेनिस की व्यक्तिगत चैम्पियनशिप, शतरंज, बास्केटबॉल व टेनिस के फाइनल मैच आज खेले गये।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल सचिव डॉ. अनिल व्यास ने बताया कि मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे। बैडमिन्टन छात्र वर्ग के खेले गये फाईनल मैच में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के रवि तंवर ने अपने ही महाविद्यालय के आदित्य गुप्ता को संघर्षपूर्ण मैच में 21-14, 21-11 से हरा व्यक्तिगत स्पर्धा में चैम्पीयन होने का गौरव हासिल किया। वही छात्रा वर्ग मं4 श्रेया मेहता, गृह विज्ञान महाविद्यालय ने प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय की कोमल खत्री को 21-10, 21-8 से हरा चैम्पियनशीप जीती।
छात्र एवं छात्रा वर्ग की व्यक्तिगत टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में कनिका, डेयरी विज्ञान महाविद्यालय ने सुश्री अदिति, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय को 3-1 से हरा विजेता बनी। छात्र वर्ग में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के चन्दन दर्जी व मृदुल के बीच फाईनल मुकाबला हुआ जिसमें चन्दन दर्जी ने मृदुल को सीधे 3-0 से हरा खिताब पर कब्जा किया।
डेयरी एवं खाद्य विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित शतरंज के व्यक्तिगत मुकाबलों में अभियांत्रिकी महाविद्यालय के जय जैन 3 अंक लेकर विजेता रहे तथा इसी महाविद्यालय के अखिल रांका उपविजेता रहे। इससे पूर्व छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई.सी. भट्ट, सचिव क्रीड़ा मण्डल डॉ. अनिल व्यास एवं पूर्व अधिष्ठाता, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉ. आर.सी. पुरोहित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें फाईनल में पहुंचने पर बधाई दी और कहा कि खेलकूद बहुत ही कठिन विधा है जिसमें तुरन्त परिणाम आते है। खेलकूद बिना अभ्यास के संभव नहीं है।
सायंकालीन सत्र में राजस्थान कृषि महाविद्यालय खेल प्रांगण में खेले गये टेनिस मैच में मेजबान महाविद्यालय ने अपने अंतिम लीग मैच में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय को 2-1 से हराकर टेनिस चैम्पियनशीप जीती। पहले एकल में देविका चक्रवर्ती ने पुनीत को हराकर 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अभिमन्यु चक्रवर्ती ने दूसरे एकल में अभितेज पर जीत दर्ज कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। युगल मुकाबले में देविका व अभितेज ने अभिमन्यु व पुनीत को हरा अपनी टीम को जीत दिलाई। बास्केटबॉल के छात्र वर्ग में अपने अंतिम लीग मैच में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने डेयरी एवं विज्ञान महाविद्यालय को संघर्षपूर्ण मैंच में मात्र एक अंक (22-21) से हरा पुनः खिताब पर कब्जा किया। छात्रा वर्ग में गृह विज्ञान महाविद्यालय ने अपने अंतिम लीग मैच में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय को 11-4 से हरा खिताब जीता।