उदयपुर। भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा बुधवार को मंगलयान के सफलतापूर्वक मंगलग्रह की कक्षा में स्थापित करने पर गुरू नानक कन्या महाविद्यालय ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक बधाई उत्सव मनाया गया।
प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने बताया कि बुधवार सवेरे ज्योहीं मंगल यान के मंगल ग्रह में प्रक्षेपित होने की महान उपलब्धि की सूचना मिलते ही महाविद्यालय की छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रा संघ अध्यक्ष वंदना गुर्जर के नेतृत्व में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने महाविद्यालय मैदान में एकत्रित होकर हर्षोल्लास से बधाई उत्सव मनाया। छात्राओं ने भारतीय वैज्ञानिक जिन्दाबाद, भारत गौरव अमर रहे, मंगलयान जिन्दाबाद आदि के गगन भेदी नारे लगाकर अंतरिक्ष वैज्ञानिको को बधाइयॉं दी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने जो ऐतिहासिक व स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है इससे देश विकास के नवीन आयाम को प्राप्त करेगा। वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम , संकल्पबद्धता व दृढ़ता को यह देश नमन करता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों ने भाग लेकर सामूहिक बधाईं दी।