झीलों की सुरक्षा आम आदमी की जिम्मेदारी
प्लास्टिक पर रोक का दिखा असर
उदयपुर। युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश निमावत के नेतृत्व में फतहसागर स्थित मुम्बइया बाजार के दुकानदारों को झील में गंदगी न फैले इसके लिये खाने पीने की सामग्री के लिये मिट्टी कुल्हड़, पत्तल-दोने दुकानदारों को वितरित किए।
साथ ही गुलाब का फूल देकर दुकानदारों से आग्रह किया कि प्लास्टिक के कप प्लेट एवं प्लास्टिक की थैली में खाने की सामग्री न दें। साथ ही आग्रह किया कि अब वे कुल्हड़, पत्तल-दोने का इस्तेमाल कर ग्राहकों को भी झील की सुरक्षा के बारे में बताते रहे। क्योंकि झीलो की सुरक्षा व सुन्दरता का जिम्मा आम नागरिक का है। अतः इसकी सुन्दरता बनाये रखने के लिये कुल्हड एवं अन्य सामग्री का उपयोग करें। पार्षद मोहम्मद अयूब ने बताया कि एक ओर जहां नगर निगम उदयपुर अरबो रूपये का बजट पास करती है और दूसरी ओर झीलो की सुरक्षा के नाम पर आज तक 8-10 सुरक्षा कर्मी भी नहीं लगा सकी । नगर निगम की झीलों की सुरक्षा के लिये उदासीनता ठीक नहीं है।
इस अवसर पर पार्षद मोहम्मद अयूब, ललित चौहान, अजरूहद्दीन, मोहित सूर्यवंशी, विजय यादव, नितिन सोनी, दीपक साहू, राजेश साहू, क्षतिसिंह, मोहित क्षौत्रीय, विजय चन्देल, विष्णु चौहान, मुस्तफा रजा, अकरम खान सहित कई कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।