भाविप का गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन
उदयपुर। बीएन इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के ’महारानी निरूपमा कुमारी मेवाड़ सभागार’ में शनिवार को गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत सिंह मदारा ने विद्यार्थियों से उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से समाज में सेवाभाव विकसित करने का आह्वान किया।
भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष प्रो. सुभाष भार्गव, कार्यक्रम संयोजक हेमशंकर दीक्षित व प्रो. मघेन्द्र शर्मा ने प्राध्यापक डॉ. पुष्पेंन्द्रसिंह नरूका तथा डॉ. कमलसिंह राठौड़ को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया और विद्यार्थियों से सुसंस्कारित एवं अनुशासित बन भारत को पुन: विश्व गुरु के पद पर स्थापित करने का आह्वान किया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजन नारायणसिंह राठौड़ ने सम्मानित छात्राओं रितिका भार्गव व गुंजन राव को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में पढ़े हुए फार्मेसी विद्यार्थी व देश-विदेश में उत्कृष्टा कार्य कर रहे हैं। शुरूआत प्राचार्य डॉ. चेतनसिंह चौहान के स्वागत भाषण से हुई। संचालन करते हुए महाविद्यालय के सह आचार्य भूपेन्द्र व्यास ने विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत प्लेसमेन्ट के बारे में बताया।