उदयपुर। नवरात्रा के तीसरे दिन गरबा पांडालों में युवक-युवतियों का जोश जमकर दिखा। रंग-बिरंगी पारम्परिक गुजराती वेशभूषा में सजे धजे युवा समय से पूर्व ही गरबा पांडालों में पहुंच गए।
औदिच्य समाज का गरबा : लक्ष्मीनारायण युवा परिषद पाणून्द एवं परशुराम गरबा मण्डल रोड़ नम्बर 4, लक्ष्मीनगर, दुदाजी का देवरा पुरोहितों की मादडी़ के संयुक्त तत्वावधान में माता रानी की आरती के साथ ही एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता हुई। गरबा के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या हुई।
भूपालवाडी में गरबा : भूपालवाडी़ मित्र मण्डल द्वारा भूपालवाडी में कराये जा रहे गरबा महोत्सव में सेकडो की संख्या में भक्त माताजी के दर्शन करने हेतु-प्रतिदिन आ रहे है। मण्डल के पंकज मण्डावरा ने बताया कि शनिवार को भोपालवाडी में कई भक्तो ने डांडिया से गरबा रास खेला। बच्चों व बालिकाओ ने इस कार्यक्रम का पूर्ण लाभ उठाया व झुम कर गरबा रास खेला। पंकज मण्डावरा ने यह भी बताया कि रविवार से प्रतिदिन कई अतिथियो का सम्मान किया जाएगा।
रोटरी भवन में नाचे महिला-पुरूष : रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सदस्यों के लिए रोटरी बजाज भवन में आयोजित किये जा रहे गरबा महोत्सव में महिला-पुरूष जमकर नाचे। क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि सांस्कृतिक कमेटी के चेयरमेन डीपी धाकड़ के नेतृत्व में हो रहे गरबा उत्सव में सदस्यों के लिए प्रतिदिन अलग-अलग रंग की ड्रेस कोड रखी गई है, जिसमें प्रतिभागी उसी अनुरूप ड्रेस पहन कर गरबा उत्सव में चार चांद लगा रहे है। प्रतिदिन बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस सहित अनेक पुरूस्कार प्रदान किये जा रहे है।