उदयपुर। नई दिल्ली में हेयर एण्ड ब्यूटी उद्योग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता ’आईबा इंडिया अवार्ड 2014’ में राजस्थान के हेयर व ब्यूटी एक्सपर्ट ने 11 अवार्ड जीतकर नया इतिहास बनाया है।
हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एच.बी.ओ) के राज्य अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि 23 सितम्बर को चेनसन रिसोर्ट, नई दिल्ली में 9 केटेगरी में प्रतियोगिता हुई जिसमें 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 12 घण्टे तक चली प्रतियोगीता में चार अन्तराष्ट्रीय जज ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
देश में पहली बार बेस्ट मेकअप के लिए पढेरी दादा जुकर (लिजेन्डरी अवार्ड), बेस्ट स्क्रीान के लिए माया ताई (लिजेन्डरी अवार्ड), बेस्ट ट्रेन्ड कट हरीश भाटीया (लिजेन्डरी अवार्ड) बेस्ट क्रिएटीव कट के लिए अहमद हबीब (लिजेन्डरी अवार्ड) दिये गये।
शाम 7 बजे से प्रारम्भ भव्य अवार्ड समारोह मे देश की 25 सेलिब्रिटी गेस्ट थे, जिसमें पंढरी दादा जुकर, माया ताई, अहमद हबीब, हरीश भाटिया, उदय टके, श्याम भाटीया, आशा हरिहरन, सीमा जयराजानी, मनोज दास, अभय प्याजा, ब्लोजम कौचर, विद्या टिकारी, पुजा गर्ग, सुनील बजाज, अनुराग जेसवाल, विक्रम पानीया, विजु नायर, वैशाली शाह प्रमुख थे।
एचबीओ राजस्थान की ओर से 23 ब्यूटी एण्ड हेयर एक्सपर्ट ने प्रतियोगिता में भाग लिया और 11 अवार्ड पर कब्जा करके ब्यूटी उद्योग मे एक नया मुकाम हासिल किया। उदयपुर शहर के एक्सपर्ट ने 9 एवार्ड प्राप्त किए। इनमें जय पारेख, फिजा खान, अनिल सेन, रमेश सेन, प्रदीप वेद, प्रदीप वेद, कुशाल माली को 3, उमेश सेन, मनोज सेन शामिल हैं।