उदयपुर। प्रधानमंत्री व नई सरकार का देष के हर युवा के कौशल विकास के वृहद लक्ष्य में पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों द्वारा संचालित सामुदायिक कौषल विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तर क्षेत्र में गुरूनानक देव पॉलिटेक्निक पंजाब एवं उदयपुर के विद्या भवन पॉलिटेक्निक द्वारा इस दिषा में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है।
ये विचार राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (नाईटर) चण्डीगढ़ के ग्रामीण विकास के प्रमुख प्रो. जेएस सैनी ने जोधपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में व्यक्त किये। प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि प्रो. जेएस सैनी एवं तकनीकी शिक्षा के संयुक्त निदेशक डीएस यादव ने कमजोर पिछड़े क्षेत्र व जनजाति वर्गों के युवक-युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार प्रषिक्षण देकर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने का निःस्वार्थ भाव से प्रयास करने के लिए विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के कम्युनिटी डवलपमेन्ट थ्रू पालिटेक्निक स्कीम के प्रभारी सुधीर कुमावत को सम्मानित किया।