उदयपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा-दीपावली मेला इस बोर्ड का आखिरी मेला होगा। मेले में बुलाए जा रहे फीके और उबाऊ कलाकारों को देखते हुए मेला कहीं औपचारिकता न बन जाए, इसको लेकर आशंकाएं व्यरक्तऊ की जा रही हैं। बुधवार को मेले को लेकर गठित विभिन्न समितियों में से प्रशासनिक, अतिथि तय करने और कलाकार चयन समिति की संयोजक महापौर खुद बनी हैं।
पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत के कार्यकाल में मेले में 15 दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे। धीरे धीरे इसे घटाकर 10 दिन किया गया। अब 10 दिन में भी कार्यक्रम तो मात्र 7 दिन ही होंगे। पहले दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं तथा अंतिम के दो दिन आतिशबाजी के नाम रहेंगे। इनमें भी कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रायोजक के भरोसे होता है। निगम को अपने खर्चे से सिर्फ 4 दिन ही कार्यक्रम करवाने हैं। इन चार दिनों के लिए भी ऐसे ऐसे कलाकारों के नाम आए हैं जिन्हें कोई पहचानता तक नहीं है या फिर टीवी पर रनर अप में रहे प्रतिभागी हैं। ऐसे ही कलाकारों के नाम कल सामने आए जब सात इवेंट कंपनियों के टेण्डर खोले गए।
पिटे और फ्लॉप कलाकार : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 16 अक्टूबर को स्टार नाइट, 17 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट, 19 अक्टूबर को लाफ्टर शो और 20 अक्टूबर को पंजाबी नाइट का आयोजन किया जाएगा। आश्चर्य की बात यह कि इन कार्यक्रमों के लिए निगम के पास प्रस्तावों में ऐसे कलाकारों की भरमार है जो आम जनता के लिए अनजान हैं या फिर उबाऊ हैं। गत वर्ष पंजाबी नाइट में भी प्रताप फौजदार 15-15 मिनट के उबाऊ चुटकुले सुनाकर लाखों रुपए ले गए।
इस बार इवेंट कंपनियों द्वारा दिए गए कलाकारों मे हरजीत सिंह, अंकित तिवारी, नीति मोजन, अली ब्रदर्स, कुमार सानू, आदित्य नारायण, अदिति चौहान, श्रेया घोषाल, ममता शर्मा जैसे कलाकार हैं जिनमें कुमार सानू, श्रेया घोषाल और आदित्य नारायण जाना पहचाना नाम हैं। इसी तरह बॉलीवुड नाइट में मौनी रॉय, सौम्य, दृष्टि धामी, रश्मि देसाई, गुरमीत, शालिनी, एमजे राघव, प्राची देसाई हैं। लाफ्टर नाईट में सोनाली सुमंत, दर्शिल सफारी, अक्षय वेश्नोवा, गुत्थी पलक, सुरेश अलबेला, राजू श्रीवास्तव, अनिल मिमिक, हेमंत ब्रजवासी, अजमत हुसैन शामिल हैं। इनमें गुत्थी पलक, राजू श्रीवास्तव और सुरेश अलबेला जाना-पहचाना नाम हैं। पंजाबी नाइट में गुरदास मान, अनमोल गगन, बब्बू मान, दलेर मेहंदी, हर्षदीप कौर, जसबीर जस्सी, हनी सिंह, मीका सिंह, इसमे हनि सिंह, मीका जैसे नाम हैं। हास्यास्पद बात यह कि हनीसिंह, मीका सिंह, श्रेया घोषाल जैसे बड़े बड़े नाम शामिल तो कर लिए गए हैं लेकिन गत वर्षों की तरह इनकी बजाय किसी सस्ते या उबाऊ कलाकारों को ही बुला लिया जाएगा।
मेले के लिए समितियां गठित : नगर निगम ने दीपावली मेले के लिए विभिन्नब समितियों का गठन कर दिया गया है। इनमें प्रशासनिक समिति का संयोजक महापौर रजनी डांगी को बनाया गया है। डांगी इसके अतिरिक्त सांस्कृ तिक एवं कलाकार चयन समिति, अतिथि तय समिति की भी संयोजक बनाई गई हैं। इनके अतिरिक्ता चिकित्साा समिति, जल व्यिवस्था समिति, अल्पायहार, सुरक्षा समिति नियंत्रण कक्ष समिति, स्वासगत समिति, परिवहन समिति, प्रेस समिति, विद्युत समिति, स्टॉसल समिति, डेकोरेशन एवं मंच सज्जा समिति, प्रचार-प्रसार समिति, सफाई व्य्वस्थाह समिति, निमंत्रण समिति, पाण्डा ल समिति का गठन किया गया है।