उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड की ओर से मुख्य सचिव एवं कम्पनी के अध्यक्ष राजीव महर्षि ने वित्तीय वर्ष 2012-13 का 38.78 करोड़ रुपए का लाभांश चेक भेंट किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खान एवं पेट्रोलियम मुकेश शर्मा, प्रमुख वित्त सचिव पीएस मेहरा, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया एवं वित्तीय सलाहकार डॉ. टीआर अग्रवाल भी उपस्थित थे। प्रबंध निदेशक गालरिया ने मुख्यमंत्री को कम्पनी द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम्पनी का वित्तीय वर्ष 2012-13 में करीब 1247 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा, जबकि इस अवधि में कम्पनी का कर पश्चात लाभ करीब 411 करोड़ रुपए रहा है। कम्पनी की ओर से लाभांश के अतिरिक्त राजकोष में करीब 434 करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। गालरिया ने बताया कि कम्पनी द्वारा रॉक फास्फेट, जिप्सम, लाइम स्टोन एवं लिग्नाइट आदि का खनन और विपणन किया जाता है।