उदयपुर। विद्या भवन रूरल इंस्टिट्यूट में अंग्रेजी विभाग के हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में चार सत्रों में छात्रों को संवाद कौशल, नेतृत्व कौशल व अंतर्वैयक्तिक कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष नन्दिनी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की वैयक्तिक प्रभावशीलता को बढ़ाना था। कार्यक्रम का उद्देश्यि छात्रों को संवादपरक व रोचक गतिविधियों के माध्यम से साक्षात्कार व मौखिक प्रस्तुतीकरण में सफल होने के गुर बताना था। समापन सत्र में निदेशक डॉ. टीपी शर्मा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए समकालीन परिदृश्य में ‘सॉफ्ट स्किल्स’ के विकास की महती भूमिका पर विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र भी लाभान्वित हुए।