करवा चौथ नजदीक आते ही शुरू हुई तैयारियां
उदयपुर। मार्केट में करवा चौथ की चांदनी हर तरफ बिखरी हुई है। इस बार 11 अक्टूबर को त्योहार है। मार्केट में करवा चौथ की रंगत दिखाई देने लगी है। महिलाएं सजने-संवरने के लिए खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं पति मार्केट में तरह-तरह के गिफ्ट सर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीवी को खुश करने के लिए ज्वैलरी तक का आर्डर दिया जा रहा है।
लंबी उम्र की कामना : पतियों की लंबी उम्र के लिए यह व्रत किया जाता है। इस दिन औरतें निर्जल रहकर पति की लंबी उम्र की दुआ करती है। यह व्रत युवतियां भी करती है। खासकर नई नवेली दुल्हनों के लिए तो यह त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
कपड़ों का कारोबार भी गर्म : कॉस्मेटिक व कपड़े का कारोबार करने वाले दुकानदारों की माने तो करवा चौथ की खरीदारी को काफी महिलाएं आ रही है और काफी सामान बिक भी चुका है। नवरात्रा के बाद अब करवाचौथ के चलते दुकानों में खासी भीड़ देखी जा सकती है। मिठाइयों की दुकानों पर भी करवाचौथ की मिठाइयों का रस घुलना शुरू हो चुका है।
कलर फुल ज्वैलरी : समय के साथ ज्वैलरी का ट्रेंड भी चैंज हो रहा है। इस करवाचौथ में आज कलर फुल ज्वैलरी पहन सकते हैं। मार्केट ने इस बार मल्टी कलर ज्वैलरी लांच कर कस्टमर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिल्वर, गोल्ड और डायमंड की नई डिजायनर ज्वैलरी में कलरफुल कॉम्बिनेशन की डिमांड भी इस बार ज्यादा है। इसके अलावा गोल्ड हॉलो ज्वैलरी के भडक़ीले लुक ने भी मार्केट पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यही नहीं बल्कि बाजारों में फेस्टिवल्स में कलर के अपना महत्व है।
बुकिंग मिलना मुश्किल : करवा चौथ को लेकर शहर की महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शहर के अधिकांश ब्यूटी पार्लर में करवाचौथ की बुकिंग हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इन दिनों कई ब्यूटी पार्लर देर रात तक महिलाओं की बुकिं ग ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपना स्टाफ भी बढ़ाया है। फेशियल, ब्लीचिंग आदि का लुक आने में दो से तीन दिन का समय लगता है, जिसके लिए महिलाओं ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है।