जागरूकता रैली में दिया संदेश
उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मानसिक रोग विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसमें गीतांजली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों यथा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज एवं फार्मेसी कॉलेज के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
रैली का आगाज पुलिस उप-अधीक्षक गोवर्धन लाल एवं अधीक्षक, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल डॉ. प्रमिला बजाज ने पताका फहराकर किया। रैली सूचना केन्द्र से प्रारम्भ होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान छात्र मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति सम्बन्धित बैनर एवं पोस्टर जैसे- “मानसिक रोग भी अन्य रोगों के जैसे ही हैं“, “झाड़-फूंक के बदले चिकित्सक द्वारा उपचार संभव“, “नशे से छुटकारा पाया जाता है“ इत्यादि नारे लगाते हुए एवं हाथों में तत्सम्बन्धित संदेश पट्ट के साथ चल रहे थे। रैली के समापन पर सफल आयोजन के लिए डॉ. डी.एम. माथुर विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने सभी छात्रों को मानसिक रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करना एवं नशाुक्ति का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के संयोजक मनोरोग चिकित्सक डॉ़. जितेन्द्र जीनगर थे।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रमों के अन्तर्गत 9 अक्टूबर को बालकों एवं उनके अभिभावकों, शिक्षकों हेतु गीतांजली हॉस्पिटल में कार्यशाला का आयोजन होगा एवं 10 अक्टूबर को जिला विधिक प्राधिकरण एवं मनोरोग चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें मानसिक रोगियों के अधिकारों एवं अन्य न्यायिक पक्षों पर चर्चा की जाएगी इसमें उदयपुर के गणमान्य न्यायाधीश भाग लेंगे।