दीपावली मेले की तैयारियां
उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मेला की तैयारियां शुरू हो गई है। 14 से 23 अक्टूबर तक आयोजनों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में मेले हेतु गठित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, पार्षद, निगम अधिकारी एवं इवेन्ट कम्पनियों के प्रतिनिधि मेले की तैयारियों को लेकर निगम में सक्रिय रहे।
मेले को लेकर कलाकारों के चयन हेतु गठित समिति की महत्वपूर्ण बैठक महापौर रजनी डांगी की अध्यक्षता में हुई। महापौर रजनी डांगी ने बताया कि 14 से 20 अक्टूबर तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें 14 व 15 अक्टूबर को स्कूलों एवं स्थानीय प्रतिभाओं के कार्यक्रम, 16 से 20 अक्टूबर तक स्टार नाइट, पंजाबी नाइट, बालीवुड नाईट, भजन संध्या एवं कवि सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। कलाकार चयन समिति की बैठक में कलाकारों के प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु दो-दो के पैनल तैयार किए गए हैं। चयन समिति की बैठक में मेला संयोजक हेमलता शर्मा, मीना शर्मा, राजकुमारी मेनारिया, राकेश खोखावत, मुस्लिम अली बन्दूकवाला, मीनाक्षी जैन, भूपेन्द्र जैन, धनपाल स्वामी एवं निगम के लेखाधिकारी केएल लोढ़ा, राजस्व अधिकारी अनिता मित्तल, राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर, तरंग यादव उपस्थित थे। मेला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि कल प्रातः पुनः होने वाली कलाकार चयन समिति की बैठक में कलाकारों को फाइनल कर उनकी स्वीकृति मंगा ली जाएगी।
मेला प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि 14 अक्टूबर को होने वाले स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम हेतु कल दोप. 2.00 बजे से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों के आडिषन लिये जाएंगे। 15 अक्टूबर को लोक संस्कृति दिवस के तहत स्कुली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें उदयपुर शहर के विभिन्न स्कुलों द्वारा लोक सांस्कृतिक नृत्य के तहत राजस्थानी, गुजराती, मराठी, असमिया, महाराष्ट्रीयन, तमिल, पंजाबी, ओडिसी आदि नृत्यों पर एवं लोक संस्कृति के तहत समुह नृत्य एवं समूहगान की प्रस्तुति देंगे। कुमावत ने बताया कि स्कूलों में अवकाश के कारण जिन स्कूलों के आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुए हैं वे 9 अक्टूबर तक नगर निगम कार्यालय में लोकनृत्य एवं गान की प्रस्तुति एवं प्रस्तुत कार्यक्रम में बच्चों की संख्या व नाम पहुंचाने हेतु आवेदन नगर निगम कार्यालय में भेज सकते हैं।