यूसीसीआई में आयात-निर्यात व्यापार कार्यशाला
उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा चैम्बर भवन के अरावली सभागार में ”आयात एवं निर्यात“ विशय पर दो दिवसीय कार्यषाला आज से आरम्भ हुई। कार्यषाला में उदयपुर सम्भाग के प्रमुख निर्यातक तथा निर्यात व्यापार से जुड़ने के इच्छुक उद्यमी एवं यूसीसीआई के सदस्य भाग ले रहे हैं।
विषय विशेषज्ञ अजीत शाह ने बताया कि देश में निर्यात बढ़ाने हेतु निर्यात व्यापार को सरल बनाने के लिये सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। सरकार की नई निर्यात नीति के विशय में शाह ने बताया कि सरकार द्वारा परम्परागत बाजार के स्थान पर विदेशों में नये बाजार सृजित किये जाने पर ध्यान दिया गया है। निर्यात सम्बन्धी बाधाओं को दूर करने हेतु सरकार द्वारा उठाये गये कदमों में निर्यात से जुडे विभिन्न सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली को सरल बनाना तथा निर्यात सम्बन्धी अनावश्यक प्रपत्रों को समाप्त करना शामिल है। सरकार द्वारा निर्यात से जुड़े विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली की विवेचना करते हुए अनावश्यक निर्यात प्रपत्रों तथा कई अनुपयोगी योजनाओं एवं नियमों को हटाया जा रहा है।
शाह ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को निर्यात व्यापार के दौरान पेश आने वाली वास्तविक परिस्थितियों को विस्तारपूर्वक समझाया। श्री अजित शाह द्वारा निर्यात व्यापार में नवीनतम तकनीक, नीतियों, विश्व व्यापार संगठन के नियमों की पालना, डीम्ड एक्सपोर्ट, एडवांस लाईसेंस, ड्यूटी ड्रा बैक, एक्साईज आदि निर्यात से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष श्री विनोद कुमट ने विशय विषेशज्ञ श्री अजित षाह का परिचय प्रस्तुत करते हुए निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत निर्यातकों को प्रदान की जा रही विभिन्न रियायतों के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी दिये जाने का सुझाव दिया।