दीपावली मेले में स्थानीय प्रतिभाओं ने दी मोहक प्रस्तुतियां
स्टार ऋतु पाठक नाइट आज
उदयपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2014 के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मंच पर भारत के विभिन्न प्रांतों की झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक संध्याओं में बच्चों ने उड़ीसा नृत्यि तो असमिया डांस, बिच्छूृ नृत्य व कालबेलिया जैसी शानदार प्रस्तुतियों को काफी सराहा।
मेला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि मेले के दूसरे दिन शहरवासियों की खासी भीड रही। यहां लोगों ने जमकर खरीददारी की तो वहीं चाट पकौडी, पावभाजी आदी की स्टॉलों पर मेलार्थी चटखारे लेते नजर आए। युवाओं की टोलियों ने झुलों का आनंद लिया तो युवतियों ने बाहर से आई श्रृंगार की वस्तुओं को काफी पंसद किया।
सांस्कृतिक संध्या का आगाज दूसरे दिन अतिथियों सहित महापौर व पार्षदों ने राम दरबार व गणपति वंदना, पूजा अर्चना के साथ शुरू किया। दूसरे दिन कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबूलाल ने मुकेश के गाने सुनाए। इसके बाद श्रेयांस कंठालिया ने ‘तारे जमी पर…’, फायर इन द टाउन ग्रुप ने ‘ओ री चिरैया…’ गाना, मीनाक्षी जोशी ने ‘हमें तुमसे प्यार कितना हम नहीं जानते…’ गाना, रायन इंटरनेशनल स्कूल ने कालबेलिया डांस, युधिष्ठिर शर्मा ने राजस्थानी डांस, प्रथम सालवी ने गणेश वंदना का शानदार डांस प्रस्तुत किया। इशिता टेलर ने ‘मैंने खुद को दे दिया है तुझको…’ पर डांस, डी स्टार ग्रुप ने फिल्म मुकाबला व राम लखन के गानों पर फ्यूजन डांस, रमेश मीणा ने फिल्मी आशिकी 2 का ‘चाहूं मैं या ना…’ गीत, केमिता राठौड ने ‘सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया…’ भक्ति गीत, प्रियंका चौबीसा ने ‘आजा नच ले…’ पर डांस, हर्षिता व विदिका साहू ने ‘रंगीलो थारो ढोलना…’ पर डांस, डेसर्ट रॉक ग्रुप ने फ्यूजन सयोनी सयोनी गाने के साथ राजस्थानी गाने का शानदार फ्यूजन गाना प्रस्तुत करा।
ज्ञानेश्वरी गायरी ने ‘दमादम मस्त कलंदर…’ गाना, आलोक स्कूल के बच्चों ने बालिका वधु का फेम सोंग ‘ओ लुक छुप ना जाओ जी…’, ऋतु जोशी ने मुकद्दर का सिकंदर फिल्म का ‘दिल तो है दिल, दिल का एतबार क्या कीजिए…’, धर्मेंद्र खटीक ने खाटू श्याम जी का भजन ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…’ सुना माहौल को भक्ति मय कर दिया। नोबल स्कूल कोटड़ा के कक्षा 4 से 7वीं तक के बच्चों ने जब मंच पर आकर हिंदी व पंजाबी गाने के रिमिक्स ‘बरसो रे मेगा व मेरा पींड मेरा गांव…’ पर जब डांस किया तो हर एक झुम उठा, गांव के बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति को हर एक ने सराहा और हर एक ने तालियों की गूंज से उनका मनोबल बढ़ाया। हर्षित मेनारिया ने रिमिक्स गाने पर डांस, जेडीआई ग्रुप ने रिमिक्स गाने पर डांस, दीपमाला कुमावत ने ‘लगा जा गले…’ गाना, राजवीर सिंह ने देशभक्ति गीत ‘जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो…’, ज्योति स्कूल के बच्चों ने डांस, कस्तुरबा गांधी स्कूल के बच्चों ने उड़ीसा नृत्य, पलाश शर्मा ने फिल्म फटो पोस्टर निकला हीरो का ‘मैं रंग शरबतों का…’, रूचिका राठौड़ ने ‘वो किसना है…’ पर डांस, पुर्नेश भट्ट ने लुंगी डांस, पलक कपूर ने डांस, कोमुदी मोले ने डांस, राहुल मेघवाल ने एलबम के गाने ‘ब्लू आई…’ पर डांस, रविन्द्र राठौड़ ने गाना, दिव्यांशी राकेछा ने ‘इंतजार इंतजार मेरे प्यार का …’ पर डांस, ऐश्वर्या शर्मा ने ‘मेरे ढ़ोलना सुन…’ पर डांस की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या की एंकरिंग प्रतीक्षा दवे व पंकज स्वर्णकार ने की।
आज स्टार नाईट : प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के तीसरे दिन लोक संस्कृति नाईट के तहत वेदान्ता ग्रुप हिन्दुस्तान जिंक द्वारा प्रायोजित ऋतु पाठक एंड ग्रुप प्रस्तुति देगा। ऋतु पाठक इंडियन आईडल सीजन-2 की प्रतिभागी रह चुकी है और अब तक कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगर के रूप में काम कर चुकी है।