रबर टेक्नोलॉजी सेन्टर आईआईटी खड़गपुर के परिणाम
उदयपुर। विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पोस्ट डिप्लोमा के विद्यार्थी अरूण कुमार छीपा ने रबर टेक्नालोजी सेन्टर, आई.टी. खड़गपुर द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन इन्डियन रबर इन्स्टीट्यूट (डीआईआरआई) में वरीयता सूची में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम मेरिट प्राप्त की है।
जयपुर निवासी अरूण केम्पस प्लेसमेंट में चयनित होकर बालकृष्ण टायर लिमिटेड कम्पनी अलवर में कार्यरत हैं। प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा मण्डल ने प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। इन्जीनियरिंग के किसी भी संकाय में डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी विद्यार्थी प्रवेश के पात्र हैं। देश में एकमात्र विद्या भवन में संचालित पोस्ट डिप्लोमा इन पॉलिमर साइंस एवं रबर टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में रोजगार के सौ फीसदी अवसर उपलब्ध हैं। विभागाध्यक्ष ओ.पी. शर्मा ने बताया कि इस पोस्ट डिप्लोमा के साथ-साथ विद्यार्थी आई.आई.टी. खड्गपुर की आई.आर.आई. परीक्षा के भी पात्र होते हैं। इस प्रकार यह ड्यूल डिग्री कोर्स है।