गांव के सम्पूर्ण विकास में युवा आगे आएं
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि, के संघटक विभाग उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की फ्रेशर पार्टी गुरूवार को प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुई। प्रो. मिश्रा ने कहा कि फ्रेशर पार्टी का आयोजन समाज कार्य के क्षेत्र में एक विशेष उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया जाता है।
यहां पर सामाजिक मुद्दों पर सामूहिक सोच का विकास करने का प्रयास करते है। समाज कार्य के क्षेत्र में जो ज्ञान अर्जित किया उसे आने वाली पीढ़ी में हस्तान्तरण करने के लिए इस कार्यक्रम का महत्व है। प्रभारी लालाराम जाट ने बताया कि प्रारम्भ में छात्रों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर व रोली बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में राजस्थानी फिल्मी तथा पंजाबी गानों पर छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं को दहेज नहीं लेने व कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई तथा बेटी बचाओं पर आधारित नाटक का मंचन किया। डॉ. वीणा द्विवेदी, सहायक रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, अविनाश नागर, डॉ. सुनील चौधरी व कुंजबाला आचार्य उपस्थित थे।
बेटियों को दे शिक्षा : मिश्रा
विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में महिला सशक्तिकरण एवं घरेलू हिंसा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 95 स्वयंसेवकों तथा 42 शहरी महिलाओं ने भागीदारी दी। प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा, ने महिलाओं को आगे बढ़कर लोगों की सहायता करने की बात कही। डॉ. सुधीर वाड़ीवा, कार्यक्रम अधिकारी ने महिलाओं व स्वयंसेवकों को उनके अधिकरों तथा असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को गांव की पंचवर्षीय योजनाओं के बारें में बताया। डॉ. वीणा द्विवेदी ने महिला सशक्तीकरण तथा जेन्डर आधारित हिंसा के बारे में बताया। लालाराम जाट ने घरेलू हिंसा तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षक अधिनियम के बारे में बताया। इस अवसर पर सोशल वर्क के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों तथा प्रतापनगर क्षेत्र के आसपास की ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थी।