उदयपुर। ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आईमा), नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मैंनेजमेन्ट गेम्स प्रतियोगिता के सेमी फाइनल एवं फाइनल राउण्ड के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय की 6 टीमों ने क्वालीफाई किया है। यह सभी 6 टीमें आगामी 1-3 नवम्बर, 2014 को कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फाइनल में भाग लेने जायेंगी।
प्रबन्धन संकाय के शिवोह्म सिंह ने बताया कि 13, 14 एवं 16 अक्टूबर को आईमा द्वारा संचालित ऑन लाईन राउण्ड मंे भाग लेने वाली विभिन्न विद्यालयों की 18 टीमों में से पेसिफिक विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रथम दो स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय फाइनल हेतु क्वालीफाई किया। पेसिफिक के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, ऑन-लाईन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारत के प्रतिष्ठित प्रबन्धन कॉलेजों जैसे आई.बी.एस. हैदराबाद, हिन्द युनिवर्सिटी, प्रेस्टीज कॉलेज-ग्वालियर, निरमा इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेनट- गांधीनगर आदि की टीमों को पछाड़ कर यह सफलता अर्जित की।
इसके पूर्व सितम्बर में आयोजित वेस्टर्न जोन राउण्ड में भी 24 टीमों को हराते हुए पेसिफिक की चार टीमों ने राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले लगातार दो वर्षों से पेसिफिक की टीमें इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में जिसमें लगभग 270 से ज्यादा टीमें भाग लेती है, उसमें राष्ट्रीय चैम्पीयन रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महाविद्यालय के दल ने लगातार दो बार राष्ट्रीय चैम्पयनशीप जीती हो।
राष्ट्रीय फाइनल हेतु कोयम्बटूर जाने वाले छात्र-छात्राएं है – लालसिंह, गौरव बोहरा, नवीन प्रजापत, भावेश जैन, खलील मोहम्मद, हातिम, मोनिका सोनी, दिव्या वासवानी, रिची सिंघवी, मंसूर हुसैन, नफीजा, आदित्य तिवाड़ी, अक्षय पोरवाल, विकास नवलखा, नेहा माहेश्वरी, अर्चना मालपानी, सुरभी पोरवाल, फरहत, अनुश्री बंसल, कामिनी बैरवा, अक्षित मेहरा, अंकित कोठारी, तुषार अग्रवाल एवं देवी सिंह।