कवि सम्मेलन आज, हरिओम पंवार आएंगे
उदयपुर। बूगी-वूगी विनर व डांस इंडिया डांस की फाइनलिस्ट वैष्णवी पाटिल व इंडिया डांस लिटिल मास्टर की सैकण्ड रनरअप रही वैष्णवी पाटिल व इंडियाज डांसिंग सुपर स्टार के प्रथम रनरअप रहे अक्षयपाल ने शनिवार को अपनी शानदार प्रस्तुतियों ने नगर निगम प्रांगण में आयोजित दीपावली मेले की सांस्कृतिक संध्या के तहत आयोजित पांचवे दिन लिटिल चैम्प व लाफ्टर नाइट में देर रात तक युवाओं को जमकर थिरकाया।
कार्यक्रम में सबसे पहले मंच पर उदयपुर की ही बाल कलाकार तिथि बोहरा ने आर्केस्टा व डांस ग्रुप का परिचय कराया। इसके बाद गायक दीप ने ‘तुम मानो या ना माने…’, ‘सावन आया है…’, ‘हर किसी को नही मिलता…’ जैसी गानों की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के बाद एंकर आरजे हिमांशु ने स्पार्कल डांस ग्रुप को मंच पर बुलाया। इसके बाद गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में फीमेल कलाकार मयूरी ने राजस्थानी गीत ‘इंजन की सीटी में मारो मन डोले….’, ‘सजना वे सजना….’, ‘बेबी डोल….’, ‘अली मोरिया…’ जैसे गीत सुनाए। मंच पर अक्षय पाल ने देश भक्ति गीत ‘जय हो…’, ‘कहता है पल पल तुमसे…’, ‘सोनियो सोनियो…’ जैसी प्रस्तुती पर डांस किया। इसके पश्चात वैष्णवी ने मंच पर सबसे पहले फिल्म हम दिल दे चुके सनम का क्लासिकल डांस ‘मिट्टी खिची लकीरें रब ने तो यह तस्वीर बनी है, मनमोहिनी…’ गाने पर प्रस्तुति दी। माहौल उस समय जोशीला हो गया जब इन दोनों कलाकारों ने मंच पर अपनी ड्यूट प्रस्तुति ‘हवन करेंगे, हवन करेंगे…’, व ‘लूंगी डांस……’ देकर सबको झुमाया। वैष्णवी ने कार्यक्रम में इसके अलावा हिपोप, बालीवुड, कंटेमपरी, फॉक, वेस्र्टन का मिक्स एक्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुंबई के उदय दाहिया ने भी लोगों को अपने अंदाज में खूब हंसाया। उन्होंने बच्चों, पति पत्नी, राजनीति आदि पर जोक्स सुनाए।
मेला संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि वैष्णवी पाटिल कई कार्यक्रमों के अलावा फिल्म में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वैष्णवी इंडिया गोज टेलेंट की फाइनलिस्ट, बूगी वूगी विनर, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर फाइनलिस्ट, नच ले वे की विनर आदि में अपनी प्रस्तुतियां दी है और इसके अलावा कई अवार्ड अब तक जीत चुकी है। उन्होंने बताया कि महू इंदौर का अक्षय पाल भी स्टार प्लस पर प्रसारित इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार के फस्र्ट रनरअप रहे व दूरदर्शन का दम दमा दम विनर, सोनी टीवी पर प्रसारित बूगी वुगी विनर, इंडियाज गोट टैलेंट के टोप 5 फाईनलिस्ट, ईटीवी सुपर डांस विनर, जीटीवी पर प्रसारित डीआईडी लिटिल मास्अर के सैकण्ड रनरअप, एनडीटीवी ईमेजिंग पर प्रसारित नच ले वे में फस्र्ट रनरअप रह चुका है। लाफ्टर उदय दाहिया मूलत: मध्यप्रदेश में जन्में है और अब तक कई टीवी सीरियल में काम कर चुके है। टीवी सीरियल के धारावाहिक लापता गंज, जीनी और जीजू, चंदा कानून में भी काम कर चुके है। इसके अलावा भावना को समझो फिल्म में भी काम कर चुके है। दाहिया की पहचान लाफ्टर चैलेंज प्रथम व द्वितीय से हुई। वे लाफ्टर मेंं प्रतिभागी रहे थे।
कवि सम्मेलन आज : नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला के तहत सांस्कृतिक संध्याओं में रविवार को कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कवि सम्मेलन संयोजक डा. किरण जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन नगर निगम व आरके मार्बल के संयुक्त तत्वावधान में होगा जिसमें देश के जाने माने कवि कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन उदयपुर के राव अजात शत्रु करेंगे। डा. जैन ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि और अनेक पुरस्कारों से सम्मनित कवि डा. हरिओम पंवार कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया डा. हरिओम पंवार के अलावा इस कवि सम्मेलन में प्रदीप चौबे, जगदीश सौलंकी, विष्णु सक्सेना, सरदार मंजीत सिंह, शालिनी सरगम, श्याम पाराशर, अजात शत्रु भी कविता पाठ करेंगे।