हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड व रोटरी क्लब मेवाड़ का साझा प्रयास
प्रोजेक्टा कोई छोटा-बड़ा नहीं, अपने आप में महत्वडपूर्ण : जोशी
मदद करने वाले बहुत लेकिन लेने वालों की कमी : कटारिया
उदयपुर। वेदान्ता-हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से जनाना हॉस्पीटल में स्थापित राज्य की प्रथम वेदान्ता-रोटरी गायनि नेफ्रो आईसीयू यूनिट जनता को समर्पित की गई।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अखिलेश जोशी ने कहा कि प्रोजक्ट छोड़ा या बड़ा नहीं होता, प्रोजेक्ट अपने आप में महत्व रखता है। सामाजिक सरोकार के कार्यों में कार्य हम करें और जनता बोले वे ही कार्य सच्चे मायनों में जनहित के कहलाते है। इस यूनिट के शुरू हो जाने से जनता को डायलिसिस की सविधा निशुल्क उपलब्ध हो पाएगी।
उन्होंने कहा कि हिजिंलि ग्रामीण महिलाओं को शिक्षित करने के लिए सखी व शौचालयों की समस्या से मुक्ति दिलानें हेतु मर्यादा नामक सामाजिक सरोकार के ये दो कार्यक्रम चला रखे है। इसके अलावा जनहित से जुड़े हर सेवा कार्य में जनता हिजिंलि को अपने साथ खड़ा पायेगी।
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि शहर में हिन्दुस्तान जिंक सहित अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं मौजूद हैं जो जनहित कार्यों के लिए आगे आकर मदद करने के लिए तैयार है लेकिन मदद लेने वालों की कमी है। कटारिया ने रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में लगाये जाने वाले आरओ प्लान्ट के लिए 20 लाख रुपए विधायक मद से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को खुले में शौच करने की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु 85 लाख शौचालयों का निर्माण करेगी। वर्ष 2017-18 तक राज्य में किसी भी गांव शौचालयों की कमी नहीं रहेगी।
प्रोजेक्ट समन्वयक हंसराज चौधरी ने कहा कि क्लब ने डायलिसिस मशीन देने वाली कम्पनी के साथ 10 वर्ष का सीएमसी मोड पर अनुबन्ध किया है। साथ ही उन्होंने इस इकाई में साफ-सफार्ई एवं रखरखाव करने की भी घोषणा की। उन्होंने शहर में रेलवे स्टेशन व महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में शुद्ध पीने के पानी की समस्या को दखते हुए जनता को मात्र 1 रुपए प्रति लीटर की दर पर आर.ओ. प्लान्ट लगाने की घोषणा की।
महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलोजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मुकेश बडजात्या ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने 25 लाख तथा रोटरी क्लब मेवाड़ ने 10 लाख रुपए दिए हैं। जनाना हॉस्पीटल की अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा द्वारा परिसर में स्थान उपलब्ध कराने पर निर्माण करवाया तब यूनिट की स्थापना हो पाई। राजस्थान में जनाना इकाई में पहली नेफ्रालोजी आईसीयू यूनिट तथा राज्य की दूसरी अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन है। इस मशीन की स्थापना 1 माह पूर्व ही हो गई थी और इस दौरान तीन किडनी फेल्योर युवतियों की डायलिसिस कर उनकी जान बचाने में हम सफल रहे। नेफ्रोलोजी विभाग में स्थायी किडनी फेल्योर के 50 मरीजों का प्रतिदिन डायलिसिस हो रहा है। रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि क्लब शीघ्र ही जनहित में एक और बड़ा प्रोजेक्ट ले कर आएगा।
प्रारम्भ में हिजिंलि के सीएसआर प्रोजेक्ट समन्वयक सीएसआर मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हिजिंलि ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ा हआ है जिसकी जनता को सख्त आवश्यकता थी। हिजिंलि महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के वेदान्ता कार्डियोलोजी हॉस्पीटल में और सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर समारोह को चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ए.के.खरे एंव जनाना हॉस्पीटल की अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वेदान्ता ग्रुप के कॉर्पोरेट कम्युॉनिकेशन हेड पवन कौशिक ने गुलाबचन्द कटारिया का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।
हिजिंलि का सम्मान : जनहित में हिजिंलि द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने हिजिंलि के सीईओ अखिलेश जोशी व सीएसआर मेहता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।
समारोह में मावली विधायक दलीचन्द डांगी, क्लब सचिव चेतनप्रकाश जैन, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, प्रो. बीपी भटनागर,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, डॉ. शलभ शर्मा, डॉ. कपिल भार्गव, डॉ. स्वीटी छाबड़ा डॉ. निर्मल कुणावत, रोटरी क्लब उदयपुर अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया, सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, गजेन्द्र जोधावत, प्रमोद सामर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।