दूसरी तिमाही में जस्ता-सीसा-चांदी का उत्पादन बढ़ा
95 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की घोषणा
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज मुम्बई में आयोजित निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर को समाप्त छमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। हिन्दुस्तान जिंक ने दूसरी तिमाही में खनित धातु उत्पादन, बिक्री योग्य, सीसा-जस्ता तथा चांदी उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि की है। कंपनी ने लाभ में वृद्धि के साथ ही 95 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की गई है।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने कहा कि लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में जस्ता धातु की कीमतें सकारात्मक रही है। आज हमारा सम्पूर्ण ध्यान कंपनी की परियोजनाओं की स्थिरता पर है तथा कंपनी की खनन उत्पादन क्षमता में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी को बनाए रखने तथा लाभ में सुधार के लिए हम प्रतिबद्ध है।
वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में खनित धातु का उत्पादन 212,575 मैट्रीक टन हुआ जबकि, इसी वर्ष की पहली तिमाही में 163,131 मैट्रीक टन था जो 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता हैं जबकि गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत उत्पादन की कमी हुई है। गतवर्ष कंपनी ने 221,646 मैट्रीक टन खनित धातु उत्पादन किया था।
इस छमाही में खनित धातु का उत्पादन 375,706 मैट्रीक टन हुआ जो गतवर्ष की इसी अवधि में 459,471 मैट्रीक टन था। एकीकृत रिफाइन्ड जस्ता में 25 प्रतिशत सीसा में 18 प्रतिशत तथा चांदी के उत्पादन 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस बार रिफाइन्ड जस्ता,सीसा एवं चांदी के उत्पादन में कमी आई है। जिसका मूल कारण व्यवस्थित कमी लाना एवं शटडाउन रहा है। क्ंपनी के कर्मचारियों के दीर्घ कालीन वेतन समझौता लागू होने से उत्पादन लागत में 16 प्रति डालर की वृद्धि होगी तथा यह वृद्धि आने वाले वर्षों में भी चालू रहेगी।
वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 3,749 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है तथा 2,184 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक दर्शाता है। कंपनी ने पहली छमाही में अपनी खदान क्षमता में 21 प्रतिशत की वृद्धि की है जो 20.6 कि.मी. से 24.9 किमी हो गई है। तिमाही के दौरान कंपनी की कायड़ खदान में पर्यावरण स्वीकृति मिलने के परिणास्वरूप उत्पादन क्षमता 0.35 एमटीपीए से बढ़कर 1.0 एमटीपीए हो जाएगी। कम्पनी के निदेशक मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 95 प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया है जो 2 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 1.90 रु. है जबकि गतवर्ष 1.60 रु. था। लाभांष का भुगतान दूसरी तिमाही के अंत में कर दिया गया है।