सेक्टर 9 में टावर ले रहे आकार
उदयपुर। करीब करीब तीन साल पहले लोग जब फोटो देखकर चकित थे कि क्याे वाकई ऐसे प्लान तैयार हो पाएंगे लेकिन उन सपनों को साकार कर दिखाया आरएसजी ग्रुप ने जो सेक्टर 9 स्थित बाईपास के समीप मेन 200 फीट रोड पर कॉम्पलेक्स का पहाड़ खड़ा कर दिया है। फ्लैट्स फाइनलाइजेशन पर हैं। जल्द ही उपभोक्ताओं को पजेशन दिया जाएगा।
छह टावर वाले आरएसजी के उदयपुर में सबसे पहले शुरू हुए इस महती प्रोजेक्ट को आकार लेते देख जहां कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी तो खुश हैं ही, वहां बुक कराने वाले उपभोक्ताओं के चेहरों पर भी भरपूर खुशी देखी जा सकती है। प्रोजेक्ट में हर वर्ग के लोगों के लिए यहां फ्लैट्स उपलब्ध हैं। 70 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है और काम निरंतर प्रगति पर है। न्यूनतम दरों के आधार पर देखें तो यहां सबसे कम कीमत का फ्लैट एक बीएचके का भी 708 वर्गफीट का है जो करीब करीब साढे़ सोलह लाख का पड़ रहा है। फिर एक बीएचके में ही 717 वर्गफीट, 745 वर्गफीट के फ्लैट भी शामिल हैं। अर्थ नामक इस टावर में करीब दो सौ से अधिक फ्लैट हैं। इसमें 2 बीएचके के फ्लैट भी उपलब्धप हैं जिनका एरिया 1063 तथा 1073 वर्गफीट है। इसी प्रकार इसके पास ही बन रहे स्काई टावर में 2 बीएचके 1339 वर्गफीट तथा 3 बीएचके 1771 वर्गफीट के फ्लैट्स हैं। इस टावर में करीब 120 फ्लैट हैं।
कंपनी के प्रतिनिधि रवि टांक ने बताया कि कुल एरिया के मात्र 30 प्रतिशत हिस्से पर निर्माण हो रहा है। प्रत्येक टावर में समुचित लिफ्ट लगाई गई हैं ताकि किसी को परेशान न होना पडे़। अर्थ और स्काई टावर में क्लब की मेंबरशिप की वैकल्पिक व्यवस्था़ है। फ्लैट मालिक की इच्छा हो तो वह क्लब की मेंबरशिप ले सकता है। क्लब की सुविधाओं में जिम, स्पा एंड ब्यूटी केयर, चाइल्ड केयर, योगा रूम, स्विमिंग पुल, टॉडलर पुल, सोना, स्टीम एवं जकुजी बाथ, मिनी थियेटर, पार्टी लाउंज, डांस फ्लोर, रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी, इनडोर गेम्स आदि शामिल हैं।