महापौर कार्यालय से ले सकेंगे वंचित बच्चे ले सकेंगे चेक
उदयपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2014 के तहत मंगलवार को नगर निगम प्रांगण में मेलार्थीयों की काफी भीड़ रही। धनतेरस की पूजा के बाद लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की तो वहीं बच्चों ने झुलों का भरपूर आनंद लिया।
इस बार बच्चों के लिए मेले में करीब 15-20 फीट ऊंचा मिक्की माउस लाया गया है। झुलों के साथ आए अजमेर अमुयसमेंट्स के गफ्फार भाई ने बताया कि भले ही इस बार नगर निगम में स्थान कम है लेकिन हमनें इस तरह के झुलों का चयन किया है जिसमें बच्चों से लेकर बड़े पूर्ण आनंद ले सके। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों के लिए यह खास मिक्की माउस लाया गया है। इस विशाल मिक्की माउस में बच्चे पूर्ण आनंदे के साथ उछल कूद कर सकेंगे साथ ही बच्चों के झुलों में एक से एक वैरायटी इस बार मौजूद है। उन्होंने बताया कि हैलीकाफ्ट झुला लाए है जो बच्चों का काफी पंसद आएगा इसके साथ ही ड्रेगन, टोरा-टोरा, सलम्बो, ब्रेकडांस जैसे कही झुले उपलब्ध है। बडो के लिए बडा झुला व नाव लगाई गई है। इधर फूड जोन में भी लोगों की खासी भीड रही मेलार्थियों द्वारा खरीदारी के बाद गोल गप्पो के साथ साथ आईस्क्रीम, पाव भाजी, पिज्जा आदि के मजे लिए गए। मेले में इस बार सुपर सोफ्टी के साथ ही इंदौर की सेव व गोभी के पकौड़े भी खास है।
इधर प्रेस प्रवक्ता व विधि समिति अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि दिनांक 14, 15 व 20 अक्टूबर को आयोजित स्थानीय प्रतिभा नाईट, उभरते सितारे व स्पंदन संध्या के जिन प्रतिभागियों ने 1100 रूपए की प्रोत्साहन राशि का चैक प्राप्त नहीं किया है वह महापौर के ऑफिस से उक्त चैक प्राप्त कर सकते हैं। महापौर रजनी डांगी ने धनतेरस पर्व व दीपावली की शुभकामनाएं देते कहा की दीपावली के अवसर पर निगम प्रांगण में भव्य आतिशबाजी की जाएगी जिसके तहत कई आतिशनजारों के साथ साथ जमीनी आतिशबाजी का भी शहर की जनता के कार्यक्रम रखा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का आनंद लेवे।