35 वें चार्टर दिवस पर चार्टर सदस्यों का सम्मान
उदयपुर। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को भातृत्व की बात पहले करनी चाहिये, फिर सेवा कार्य।
वे सोमवार को लायन्स क्लब लेकसिटी के चार्टर डे व प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर देवाली स्थित लायन्स भवन में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। नाहर ने कहा कि लायन्स रिटेन्शन की समस्या से जूझ रहा है। इस पर गहन चिन्तन की जरूरत है।
चार्टर सदस्यों का सम्मान: 34 वर्ष पूर्व 39 चार्टर सदस्यों के साथ प्रारम्भ हुए क्लब ने सेवा कार्यों में अब तक अनेक कीर्तिमान स्थापित किये है। इस अवसर पर प्रान्तपाल अनिल नाहर, उपप्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर, क्लब अध्यक्ष आरके चतुर, सचिव अनिल लुणदिया ने 6 चार्टर सदस्यों ओपी चपलोत, मानसिंह पानगडिय़ा, डॉ. बीएस बम्ब, डॉ. बीएल दलाल, एमएस मारू व एसके पोखरना का माल्यार्पण कर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर दीर्घायु जीवन की कामना की। संचालन दीपक हिंगड़ ने किया।
नये सदस्यों ने ली सदस्यता- उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर ने क्लब में शामिल किये गये तीन नये सदस्यों पियुष धर्मावत, आशीष अग्रवाल व प्रशान्त जैन को को शपथ दिलाकर लायनवाद से जोड़ा। इस अवसर पर नाहर व अन्य अतिथियों ने क्लब बुलेटिन व डायरेक्ट्री का विमोचन किया। क्लब की ओर से डिस्ट्रिक्ट फण्ड में लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट चेयरमेन राजीव मेहता ने चैक प्रदान किया।
क्लब अध्यक्ष आरके चतुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब द्वारा शीघ्र ही फण्ड रेजिंग का कार्यक्रम होगा। क्लब द्वारा देवाली-फतहसागर मार्ग स्थित चौराहे को गोद लेकर उसका सर्वांगिण विकास प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि क्लब ने इन 34 वर्षो में सेवा के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये है। सचिव अनिल लुणदिया ने क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। लायनेस क्लब लेकसिटी की अध्यक्ष पुष्पा मेहता व सचिव आशा मेहता ने भी क्लब की जानकारी दी। प्रारम्भ में कल्पना भण्डारी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में प्रवीण ने दिया।