उदयपुर यूनिट का राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
उदयपुर। राज एयर एनसीसी के केडेट करीब एक महीने बाद विभिन्न वायु सैनिक कैम्पों में भाग लेकर बुधवार को उदयपुर लौट आए। उदयपुर के 40 केडेटों ने प्री वायु सैनिक कैम्प में भाग लिया जो कि 18 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक जोधपुर में लगाया गया।
विंग कमाण्डर (6 राज एयर एनसीसी) शिवराम सिंह के अनुसार कैडेटों ने कुल 8 प्रतियोगिताओं में से 6 में प्रथम स्थान लाने का कीर्तिमान स्थापित किया। राजस्थान की चारों एयर एनसीसी इकाइयों ने परेड़, टेन्ट-पिचिंग, लाइन-एरिया प्रतियोगिताओं में भाग लिया। व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में केडेट प्रेरणा पण्ड्या व दीपक मेनारिया ने एरोमॉडलिंग में, स्किट शूटिंग में कैडेट निहाल चास्टा, हेल्थ एवं हाइजीन में कैडेट तनुश्री राव, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कैडेट महेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायफल फायरिंग में कैडेट यशोदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन कैडेटों ने अखिल भारतीय वायुसैनिक कैम्प बैंगलोर में भी भाग लिया। श्री सिंह ने बताया कि उदयपुर यूनिट का राजस्थान की सभी चार एयर एनसीसी यूनिट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।