राज्यकार्य में बाधा का मामला
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सडक़ पर खड़े एक ऑटो को हटाने पर एक ऑटो चालक ने यातायातकर्मी से मारपीट कर दी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं यातायातकर्मी की ओर से राज्यकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यातायात शाखा पर कार्यरत कांस्टेबल रमेश विश्रोई ने मामला दर्ज करवाया कि वह मंगलवार को कांस्टेबल सुरेश, सुशील और सब इंस्पेक्टर रामदेव के साथ इंटरसेप्टर में सवार होकर गश्त पर निकला था। सूरजपोल चौराहे पर एक ऑटो चालक ने आम रोड़ पर ऑटो खड़ा किया हुआ था। जिसे हटाने के लिए कहा तो उसने ऑटो नहीं हटाया। जिस पर नीचे उतरकर उसे ऑटो आगे लेने के लिए कहा तो ऑटो चालक ने उसे धमकी दी और नाम पूछने पर ऑटो चालक ने नाम नहीं बताया। जिस पर उपनिरीक्षक के निर्देश पर ऑटो और चालक को चौकी पर ले जाया गया तो ऑटो चालक ने चौकी पर उसके साथ मारपीट की। यह देखकर साथी पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। ऑटो चालक ने अपना नाम फिरोज खान होना बताते हुए बाद में देख लेने की धमकी दी। जिस पर इस युवक को तत्काल सूरजपोल पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।