मुम्बई, दिल्ली सहित पूरे देश से आती है युवतियां
उदयपुर। गिर्वा डिप्टी और गोवर्धनविलास थानाधिकारी की ओर से बुधवार को मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृति करने में गिरफ्तार किए वेश्यावृति गिरोह के संचालकों ने पुलिस को शहर में अन्य स्थानों पर संचालित अन्य ठिकानों की जानकारी दी है।
गिरोह की सरगना ने बताया कि उदयपुर शहर के अलावा, मुम्बई, जयपुर, दिल्ली सहित देश के विभिन्न प्रांतों से युवतियों को इस काम के लिए यहां पर बुलाया जाता है। पुलिस ने चार महिलाओं और पुरूषों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि रोशनजीकी बाड़ी क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृति होने की लगातार सूचना मिलने पर मंगलवार को डिप्टी गिर्वा रानू शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही थानाधिकारी गोवर्धनविलास वृद्धिचंद की मदद से एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। मसाज पार्लर में सौदा तय होने के बाद देह व्यापार के संचालकों ने एक युवक और एक युवती को एक कमरे में भेज दिया। बोगस ग्राहक के इशारे पर डिप्टी रानू शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी वृद्धिचंद गुर्जर की टीम ने दबिश दी। मकान के विभिन्न कमरों में पुलिस की ओर से भेजे गए बोगस ग्राहक के अलावा तीन कमरों में तीन युवक और तीन युवतियां मिली और काउंटर पर एक युवक-युवती बैठी मिली। पूछताछ में युवतियों ने अपने नाम जेनी पुत्री मोधोवी रीटा निवासी लूसी दीनपुर नागालैण्ड, परी उर्फ शहनाज पुत्री बाबू पेंटर निवासी खांजीपीर, संगीता राय पुत्र उमाकुमार रॉय निवासी कालेभूंग दार्जिलिंग और दीपा थापा पुत्री धनराज थापा निवासी कालेभूंग दार्जिलिंग होना बताया। इधर युवकों ने अपने नाम दिनूप उर्फ कार्तिक पुत्र गोविन्द निवासी कोटको पैरामरा कालीकेर केरल, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शैलेन्द्र पुत्र रमेशप्रसाद शुक्ला निवासी सेक्टर 7 हिरणमगरी, पंकज जैन उर्फ रोहित पुत्र विजयचंद जैन निवासी सेक्टर 14, राजेश पुत्र वेणू नायक निवासी कोच्ची ऐरनाकूलम केरल होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जों से मोबाइल, कण्डोम बरामद किए है। वेश्यावृति के इस गोरखधंधे को जेनी और दिनूप उर्फ कार्तिक दोनों ही संचालित कर रहे हैं।
पूछताछ में इस रैकेट को चलाने वाली महिला और पुरूष ने बताया कि इसमें देश भर के विभिन्न हिस्सों से युवतियों को बुलाया जाता है। जिसमें पहले मसाज के नाम पर इन युवतियों को बुलाया जाता है और बाद में इस घिनौने काम के लिए राजी किया जाता है। संचालकों ने बताया कि युवतियों को मसाज पार्लर के नाम पर किराए पर लिए मकान में रहना, खाने सहित सारी व्यवस्थाएं की जाती है और अधिकांश को तो बाहर ही नहीं जाने दिया जाता। संचालकों ने शहर में ऐसे कई रैकेट संचालित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में मसाज पार्लर की आड़ में ही वेश्यावृति की जा रही है। इन लोगों ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर वे भी इन्हीं मसाज पार्लर से लड़कियों को बुलाते है। इस गिरोह के सरगना ने बताया कि वे समय-समय पर मकान बदलते रहते हैं, ताकि किसी को शंका ना हो। पुलिस ने गिरोह के सरगना के साथ पकड़े गए युवक और युवतियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया है।