उदयपुर. सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित डेजलिंग दीवाली में रविवार को भुट्टो खान मांगणियार एवं साथियों ने प्रस्तुतियों से ऐसा संमा बांधा कि सचमुच राजस्थानी संस्कृति को साकार कर दिया।
राजस्थान के पारंपरिक स्वागत गीत केसरिया बालम पधारो म्हारे देस……. के बाद ‘‘ लड़ली लूमा-झुमा ऐ म्हारो गोरबंध……., दमादम मस्त कलंदर……., निंबुडा…..निबुंडा निबुडा लायजो…. जैसी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रंगारंग बनाया वहीं ‘‘राधा-रानी दे वो बांसुरी…..’ और छाप तिलक सब छीनी मुझसे ….. से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसी दौरान भवई नृत्य में नंगी तलवार और उल्टा होकर मुंह में नोट लेने पर सब आश्चार्य से देखते रह गए। दर्शकों ने हर प्रस्तुति के साथ सुर ताल मिलाकर कलाकारों को उत्साहित किया।
मॉल प्रबंधन ने बताया कि दीवाली पर प्रतिवर्ष की तरह ही मॉल में आकर्षक सजावट की गयी है एवं कई ब्राण्ड स्टोर्स पर विशेष ऑफर्स भी मिल रहे हैं। बच्चों को अपने चहेते दोस्तों स्वीटी और बड्डी से मिलने का मौका भी मिल रहा है। 2 नवम्बर को डान्स की विशेष फॉर्म टेप डान्स देखने का मौका मिलेगा।
मॉल प्रबंधन के अनुसार 31 अक्टूबर तक यहॉं से 500 रू. या इससे अधिक की खरीददारी एवं 200 रू. या इससे ज्यादा रकम खान-पान पर व्यय करने पर केपिटा स्टार बोनान्जा ड्रॉ के तहत प्रथम लक्की विजेता को केरल, द्वितीय विजेता को लेह-लद्दाख, तृतीय विजेता को नैनीताल और चतुर्थ विजेता को गोवा ट्यूर जाने का अवसर मिलेगा। इसी तरह अन्य विजेता प्रमुख स्टोर्स से फ्री शॉपिंग का लाभ ले सकेंगे।