उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप भामाशाह ने रविवार को रोटरी बजाज भवन में अपना पंाचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। समारोह में नेत्रदान एवं रक्तदान को बढ़ावा देने वाले स्टीकर का विमोचन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति बी.एच.बाफना ने कहा कि जैन कोई रूढि़वादिता या अन्ध विश्वास नहीं है। वह वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आगे बढ़ रहा है। विशिष्ठ अतिथि दिलीप सुराणा ने कहा कि परोपकार ही जीवन है। अपने खर्चे में कटौती कर बची राशि को समाज सेवा में लगानी चाहिये। जैन सोश्यल ग्रुप के कोॢडनेटर विजेन्द्र बापना ने कहा कि शहर में जैन सोश्यल ग्रुप के 10 क्लबों के 850 दम्पत्ति मिलकर समाज सेवा में काम कर रहे है।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॉ. रोशनलाल जोधावत ग्रुप द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्याे के बारें में बताते हुए कहा कि ग्रुप जनता को उन दवाओं का नि:शुल्क वितरण कर रहा है जो सरकार द्वारा नि:शुल्क मुहैया नहीं करायी जाती है। ग्रुप शीघ्र ही आदिवासी क्षेत्र में विद्यालय गोद लेकर उसका सर्वांगिण विकास किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल डांगी ने कहा कि विरोध एवं आंदोलन समाज की स्वस्थ परम्परा की एक कड़ी है। समाजसेवी दिलीप सुराणा ने ग्रुप द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रेरित हो कर ग्रुप को ग्यारह हजार रूपयें प्रदान करने की घोषणा की। अंत में ग्रुप के सचिव दिनेश सेठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रुप की सदस्य महिलाओं ने रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।