नगर निगम चुनाव को लेकर सुबह पहुंचेंगे पर्यवेक्षक
उदयपुर। उदयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व संसदीय सचिव रामकेश मीणा, युवा बोर्ड अध्यक्ष पवन गोदारा एवं वरिष्ठ नेता सुरेश मिश्रा 28 अक्टुबर को सुबह 7 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि तीनों पर्यवेक्षक देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला एवं शहर जिलाध्यक्ष नीलीमा सुखाड़िया के साथ हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आवेदन देने वाले पार्षद पद के संभावित दावदारों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। श्रीमाली ने बताया कि रामकेश मीणा वार्ड 1 से 18 तक के दावेदारों से, सुरेश मिश्रा वार्ड नं. 19 से 37 तक के दावेदारों से एवं पवन गोदारा वार्ड नं. 38 से 55 तक के दावेदारों से प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मिलेंगे। बाद में पर्यवेक्षक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों एवं अग्रीम संगठन के अध्यक्षों से भी चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा के हवाले से श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ 29 अक्टुबर को उदयपुर पहुँचेंगे और साथी पर्यवेक्षकों एवं वरिष्ठ नेताओं तथा जिलाध्यक्षों से चर्चा कर पैनल तैयार करेंगे।