उदयपुर। जिले की गत वर्ष 2013 में हुई कांस्टेोबल भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें कांस्टे बल सामान्य व कांस्टे बल ड्राइवर के एनटीएसपी के अभ्यर्थियों के परिणाम शामिल हैं।
परिणाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाईट rajasthan police.gov.in पर भी उपलब्ध है। कांस्टेथबल टीएसपी अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम अलग से घोषित किया जायेगा।