परिजनों ने कराया हत्या का मामला दर्ज
उदयपुर। ब्रह्मपोल स्थित शाही कब्रिस्तान में मंगलवार को मिली युवक की लाश की शिनाख्त हो चुकी है। वहीं, दूसरी बार मौका मुआयना करने पर पुलिस को एक पत्थर के नीचे खून से सनी ब्लैड मिली, जिससे पुलिस द्वारा शंका जताई है कि युवक ने आत्महत्या की हो। हालांकि मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अंबामाता थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले रखा है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि गले में एक बार कट लग जाने के बाद गर्दन लटक जाती है, जिसके कारण गले का घाव बढ़ा हो गया। थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त वैशाली (बिहार) निवासी शिवजी उर्फ झकास (25) पुत्र महेश साहनी के रूप में हुई है। मृतक यहां ब्रह्मपोल में उसके पिता के साथ किराये के मकान में रहता था। दोनों, बाप-बेटे यहां मजदूरी करते हैं। शिवजी तीन महीने पहले ही उदयपुर आया था। वह सोमवार सुबह काम पर गया, लेकिन रात तक नहीं लौटा। सुबह तक भी उसकी कोई खबर नहीं मिलने पर उसके पिता ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इसी बीच पुलिस को कब्रिस्तान में झाडिय़ों के बीच युवक की लाश मिली, जिसकी शिनाख्त शिवाजी के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं एक युवक को हिरासत में भी ले रखा है। पुलिस मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।