रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा वोकेशनल एक्सीलैंस अवार्ड समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा मंगलवार को पारस महल होटल में आयोजित व्यासायिक सेवा सम्मान समारोह में शहर के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े 10 युवाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कुमठ तथा विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी व सहायक प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत थे।
समारोह को संबोधित करते हुए कुमठ ने कहा कि दूसरों से अलग हटकर कार्य करने वाला व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करता है। जीवन में धन अर्जन आवश्यक है लेकिन व्यवसाय में संतुष्टि भी बहुत जरूरी है। संतुष्टि से ही आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी वोकेशनल सर्विस के जरिये आज भी सेवा क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है। रोटरी ग्रुप स्टडी एक्सचेंज कार्यक्रम के जरिये दो देशों के व्यवसायों को निकटता से समझने का अवसर प्रदन करती है। सहायक प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत ने कहा कि रोटरी हेरिटेज ने अपनी मेहनत व अपने विज़न के दम पर आगे बढऩे में विश्वास किया और उन्हें सफलता मिली है। जीवन में विपरीत परिस्थितियों में आगे बढऩे वाला इंसान निश्चित रूप से जीवन में सफलता हासिल करता है।
ये हुए सम्मानित- शहर के 10 युवाओं चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट सिद्धार्थ सिंघवी, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संयम सिंघवी, फोटोग्राफर रामसिंह, नितेश टंाक, नाट्यंाश संस्था, सिविल इंजीनियर चन्द्रेश अरोड़ा, शेफ विमल धर,चिकित्सक डॉ. संदीप भटनागर, जितेन्द्र जैन एंव पत्रकार योगेश नागदा को अतिथियों ने उपरना ओढ़ाकर एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के बारें में जानकारी दी। अंत में सचिव संजीव जोधावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक शर्मा एवं आशीष बांठिया ने किया।