उदयपुर। अरब सागर से उठे नीलोफर तूफान का असर उदयपुर में आने लगा है। आज सुबह से तापमान में गिरावट आई है और आसमान में बादल भी छाए हुए है। इधर, राज्य सरकार ने भी उदयपुर सहित आठ राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है, जिसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात की दिशा उत्तर पूर्व होने से मेवाड़ में इसका प्रभाव हो सकता है। हालांकि तब तक हवाओं कि रफ़्तार काफी काम हो जाएगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और माध्यम दर्जें की बारिश हो सकती है। नीलोफर के ही असर और दिशा को देखते हुए राज्य सरकार ने उदयपुर सहित जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर श्रीगंगानगर, पाली व सिरोही में अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में हवाएं चलना शुरू हो जाएगी और बारिश भी हो सकती है। आसमान अगले तीन दिनों तक बादलों से ढंका रहेगा। मेवाड़ में नीलोफर का अधिक असर 31 अक्टूबर व एक नवंबर को देखा जा सकता है। इस संबंध में जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अलर्ट के बाद उदयपुर जिले के सभी विभागों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नगर निगम व अन्य निकायों को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन व निकायों की टीम सभी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है।