चार सौ रुपए की कीमत का अब निशुल्क लगाया जाएगा यह वैक्सीन
उदयपुर। नेशनल इम्यूनाइजेशन शिड्यूल के तहत बाजार में करीब चार सौ रुपए की कीमत का पेंटावेलेंट वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों को अब निशुल्क लगाया जाएगा। शनिवार सुबह अभियान के उद्घाटन के दौरान पहला वैक्सीन एक माह पूर्व जन्मी गौरी को एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीपी सिंह ने लगाया।
इस दौरान अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. शलभ शर्मा, सीएमएचओ आर एन बैरवा मौजूद थे। डीपी सिंह ने गौरी को वैक्सीन का पहला इंजेक्शन लगाकर प्रमाण-पत्र दिया। यह वैक्सीन डिप्थीरिया, परटयूसिस, टिटनस, हेपेटाइटिस बी और हिब जैसी पांच बीमारियों से लडऩे के लिए बच्चों को लगाया जाएगा। डेढ़ माह के बच्चों से इसकी शुरुआत की जाएगी। अब तक पांच श्रेणी की बीमारियों के लिए अलग-अलग पांच तरह के वैक्सीन लगाए जाते थे।
इसलिए नाम पड़ा पेंटावेलेंट : पेंटावेलेंट वैक्सीन 12 माह तक के बच्चों को लगाया जाएगा। पांच टीके एक साथ होने से इसका नाम पेंटावेलेंट रखा गया है। केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे इस वैक्सीन से पांच प्रकार की बीमारियों से बचाव होगा।
तीन टीके लगवाना फिर भी भूलें : डॉक्टर्स की मानें तो पेंटावेलेंट के बाद भी बच्चों को तीन टीके अवश्य लगवाएं। बीसीजी, हेपेटाइटिस बी और मिजल्स। बच्चों को छह माह के बाद इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि छह माह तक बच्चे मां का दूध करीब अनिवार्य रूप से पीते हैं इसलिए उनके शरीर में एंटी बॉडीज भरपूर होता है। पहला डोज बच्चे को डेढ़ माह में लगवाना होगा। दूसरा डोज ढाई माह में लगवाना होगा। तीसरा और आखिरी डोज साढ़े तीन माह में लगेगा।