अज्ञात कारणों से फतहसागर में कूदे
उदयपुर। शहर में प्रोपर्टी फील्ड में कुछ ही समय में खासा नाम कमाने वाले साहिल ग्रुप के निदेशक भरत मंदवानी ने शनिवार शाम फतहसागर में कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अशोक नगर रोड नंबर 10 निवासी भरत मंदवानी (35) पुत्र रमेश मंदवानी फतहसागर के रानी रोड वाले छोर पर पहुंच झील में कूद गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हॉक-5 प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश, फतहपुरा चौकी प्रभारी शंभूनाथ मौके पर पहुंचे। भरत को पानी से बाहर निकाला एवं इसकी सूचना परिजनों को दी। इन्हें जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी चिकित्सालय लाया गया जहां रविवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस आत्मलहत्यास के कारणों की तफ्तीश कर रही है। बताया गया कि मंदवानी ड्राइवर को छोड़ अपनी एंडेवर गाडी़ स्वयं लेकर रानी रोड छोर पर पहुंचे और दोनों मोबाइल गाडी़ में ही छोड़ पानी में कूद गए।
जिंदादिल व दिलेर थे : स्वमभाव से जिंदादिल भरत मंदवानी ने अल्पक समय में प्रोपर्टी व बिल्ड र के क्षेत्र में खासा नाम कमाया था। उनके पास शहर की बड़ी-बड़ी बिल्डतर कंपनियों की मार्केटिंग का काम था। उनके आत्मीहत्याउ की खबर पर यकायक कोई विश्वारस नहीं कर पा रहा था। सभी का यही मानना था कि कोई न कोई गहरा कारण रहा होगा जिसके कारण भरत को इस स्थिति तक पहुंचना पड़ा।