शहर जिला भाजपा सम्मेलन में जैन दावेदारों का ध्रुवीकरण
उदयपुर। निकाय चुनाव को लेकर शहर जिला भाजपा का रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन न सिर्फ जैन कार्यकर्ता सम्मेलन बल्कि विरोधियों को भी एक मंच पर लाने का सम्मेलन हुआ। भाजपा के विपक्ष में रहने के दौरान गृहमंत्री के धुर विरोधी रहे ताराचंद जैन, रवीन्द्र श्रीमाली, मांगीलाल जोशी तक को वापस आज मंच पर जगह मिल गई वहीं निगम में बोर्ड निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत तक सामने की दीर्घा में दिखे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर कटारिया को जैन, जोशी के साथ वापस हाथ मिलाना ही था तो फिर विधानसभा चुनाव में हम जैसों को बेवकूफ बनाकर क्यों काम करवाया। आज हम खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आज इस सम्मेलन में जितनी भीड़ है, उतनी चुनाव में क्यों नहीं थी। आज सभी को टिकट लेना है इसलिए यहां भाई साहब की चमचागिरी के लिए आए हैं लेकिन कटारिया को भी ध्यान रखना होगा कि कौन उनके साथ था और कौन विरोध में। सम्मेिलन में चुनाव प्रभारी मेघराज लोहिया ने भी हिस्सा लिया।
मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में सभी मंडलों के करीब 220 बूथों के 1500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेेलन को शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा आदि ने भी संबोधित किया। लोहिया ने कहा कि यदि राजनीति में किसी ने कठिन जीवन जीया है तो वो गुलाबचंद कटारिया है। उन्होने संगठन को खड़ा करने में अपनी पूरी जवानी लगा दी। संगठन के प्रति उनके लगाव की वजह से संगठन का यह स्वरूप दिखायी देता है। उन्होंने मिशन 55 को लेकर चलने की अपील करते हुये कहा कि हमारा मुल मंत्र बूथ जीता-चुनाव जीता पर अमल करना है।
कटारिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता श्रेष्ठ हैं। सभी में पर्याप्त क्षमता है, पर किसी एक को टिकट देना ही संभव है। सरकार की योजनाओं का लाभ कड़ी से कड़ी जोड़ने पर जनता को मिल पाएगा। इस अवसर पर उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत, कुंतीलाल जैन, चन्द्रसिंह कोठारी, डॉ. किरण जैन, मोतीलाल डांगी, लोकेश द्विवेदी, रोशनलाल जैन सहित कई नेता मौजूद थे।