नीलू को डाक्टरेट
उदयपुर। पर्यटन नगरी उदयपुर में पर्यटकों के आशातीत वृद्धि नहीं होने का एक मुख्यू कारण आधारभूत ढांचा नहीं होना है। साथ ही विदेशी पर्यटकों को कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं मिल पाने के कारण भी वे उदयपुर के बजाय जयपुर पसंद करते हैं।
यह शोध डॉ. नीलू भण्डारी (सुराणा) द्वारा डायनामिक ऑफ टूरिज्म इन्डस्ट्रीज इन राजस्थान (ए केस स्टडी ऑफ उदयपुर सर्किट) विषय पर किया जिस पर उन्हेंव जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. नीलू ने उक्त शोध डॉ. टी.एस. सिंघटवाडिय़ा के निर्देशन में पूरा किया। नीलू ने शोध में पाया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये न केवल एतिहासिक या पिलमिीग्रेज टूरिज्म वरन् टरिज्म के नये ट्रेंड जैसे इको, मेडिकल, रूरल तथा कल्चरल हेरिटेज टूरिज्म को विकसित करना होगा।