पश्चिमी यूरोप से आए ब्लैक हेडेड गल ने दी लेकसिटी में दस्तक
उदयपुर। सर्दियों की शुरूआत के साथ ही प्रवासी पक्षियों ने झीलों की नगरी व इसके आस-पास के इलाकों में दस्तक देना शुरू कर दी है। प्रकृति प्रेमियों को वाइल्ड लाइफ ट्रिप के दौरान ब्लैक हेडेड गल दिखे।
अनिल रोजर्स, प्रदीप जोशी, विनय दवे आदि ने बताया कि हजारों किमी का सफर तय कर आए इन पक्षियों को देख वे काफी हर्षित हैं। साथ ही इनका आगमन उदयपुर के पर्यावरण के लिए शुभ संकेत है। जोशी व विनय ने इस दौरान करीब , 1 लांग लेगेड बज़ार्ड, 6 मार्श हेरियर, 26 कॉमन क्रेन, बड़ी तादाद में रडी शील्ड डक, नॉर्दन शॉवलर, करीब 200 रफ्फ, 20 कॉमन पाचार्ड, गे्रटर फ्लेमिंगो, टफ्टेड पाचार्ड व कई अन्य प्रजाती के पक्षी देखे। उन्होंने बताया कि पक्षियों का आना लगातार ज़ारी है, उन्होनें आगामी बर्ड फेयर को देखते हुए मेनार के गिरते जल स्तर पर भी चिंता व्यक्त की।