रोटरी मेला 9 को
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा संचालित रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जनता के मनोरंजनार्थ नि:शुल्क आयोजित किया जाने वाला एक दिवसीय रोटरी मेला रविवार को टाऊनहॉल प्रांगण में होगा। मेला दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा। इस बार भी मेला पूर्ण रूप से पारिवारिक, सांस्कृतिक एंव मनोरंजन का माहौल लिये होगा।
मेला चेयरमैन गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि मेले में जनता को आकर्षित करने के लिये क्लब द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 40 रूपयें का एक रेफल टिकिट रखा है। इससे प्राप्त आय से इस वर्ष स्थायी सेवा कार्यो सहित हाल ही में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा भारत से पेालियों उन्मूलन जैसे कार्य में महत्वपूर्ण सफलता मिलने के बाद दक्षिण एशिया से निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिये बनाये गये कार्यक्रम टीच के जरिये पाठ्य समाग्री एंव शिक्षा से संबंधित अन्य सामग्री को स्कूलों एंव शैक्षिक संस्थाओं में वितरण करने काम हाथ में लिया है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि रेफल टिकिट से प्राप्त आय से ही क्लब द्वारा वर्ष पर्यन्त सेवा के कार्य किये जाऐगें। जिसके तहत रोटरी द्वारा निर्मित किया जाने वाला हॉस्पीटल,डायबिटीज शिविर,सर्दी से बचाव हेतु असहाय व गरीबों को कम्बल वितरण, अनेक प्रकार के मेडीकल केम्प आयोजित किये जायेगें। शहर की जनता द्वारा रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित मेले के प्रति जो विश्वास दिखाया है उसी के बलबूते पिछले 31 वर्षो से क्लब इस प्रकार का रोटरी मेले का आयोजन करने में सफल रहा है। मेला विशाल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।
रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में ईओन कार,द्वितीय पुरूस्कार के रूप में एक मोटरसाइकिल, तृतीय पुरूस्कार के रूप में स्कूटी सहित 12 प्रकार के ढेरों इनाम रखे गये है। नौ नवंबर रविवार को जनता के सामने पारदर्शिता रखने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा रात्रि दस बजे रेफल टिकिट पर ड्रा निकाला जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिये 12 उप समितियों, रेफल कूपन समिति, स्टॉल आवंटन, स्टॅाल व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छता, सुरक्षा व कानून व्यवस्था, आपात व्यवस्था समिति, मेला प्रचार-प्रसार, रेफल ड्रा, फैलोशिप, मेला ऑफिस मेला सलाहकार व मेला स्वागत समितियों का गठन किया गया है।
मेला को-चेयरमेन माणिक नाहर ने बताया कि 65 हजार रेफल टिकिट छपवाये गये है। बिना बिके रेफल टिकिट की जानकारी पल भर में ही मिल जाएगी और उस पर ईनाम नहीं निकाला जाएगा। मेले में कुल 80 स्टॉलें लगायी जाएगी जिसमें से करीब 50 प्रतिशत स्टॅालें रोटरी सदस्यों लगायी जाएगी ताकि मेला पूर्ण रूप से पारिवारिक माहौल लिये हो। स्टॉलों में अधिकांशत: खाद्य, खेलों एवं वाणिज्यिक स्टॉलें लगाई जाएगी।
रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखते हुए इस बार में मेले में प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबन्ध रहेगा। जनता के लिए पानी की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्हें पीने के पानी के लिए स्टील की गिलासें एवं केम्पर उपलब्ध करवाया जाएगा। आपात स्थिति से निपटने के लिये मेला स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा के लिये चिकित्सकों की एक टीम उपस्थित रहेगी। क्लब सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि शहर में ऊंटगाड़ी, पोस्टर एंव बैनर से मेला का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने जनता का आव्हान किया कि वे रेफल टिकिट खरीद कर क्लब के जनहित में किये गये जाने वाले सेवा कार्यों में अहम अहम योगदान दें।