सीआईआईएफबीएन की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू
उदयपुर। पारिवारिक व्यवसाय के संरक्षण, संवर्धन के लिए कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय संस्थान सीआईआईएफबीएन की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुक्रवार से यहां सिटी पैलेस स्थित फतहप्रकाश पैलेस कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई।
पहले दिन उदघाटन सत्र में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के ट्रस्टी एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अतिथियों का उदयपुर की ऐतिहासिक कर्मभूमि में सीआईआईएफबीएन द्वारा युवा उद्यमियों का स्वागत किया। पारंपरिक धरोहरों को साथ में लेकर व्यवसाय की जिम्मेदारियों को निभाने के प्रश्न के उत्तर में मेवाड़ ने इसे अपने जीवन से जोडक़र जीवन पर्यंत चलने वाली सतत प्रक्रिया बताया जिसमें आदर्श जीवन शैली और जीवन निर्वाह को एक ही सिद्धांत के रूप में देखा जाना चाहिए। ऐतिहासिक दरबार हॉल में आधुनिक भारत के जन्म से लेकर कई महत्वपूर्ण अतिथियों के द्वारा दूरगामी निर्णय एवं योजनाओं को आर्हूत करने की बात करते हुए सीआईआईएफबीएन को इसी श्रृंखला में एक कड़ी के रूप में माना जिससे कि आने वाले समय में भारत में युवा शक्ति द्वारा व्यवसाय को नई दिशा देने की बात की।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए उदयपुर को वर्ष 2009 में ‘बेस्ट सिटी इन द वर्ल्डु टू विजिट’ का खिताब मिलने पर हर्ष जताया। उन्होंने बताया कि यहां का दरबार हॉल सदियों से कई राजा-रानियों, राष्ट्रपतियों एवं अनेकों देशों के दिग्गजों का साक्षी बना है। अंत में उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देकर बताया है कि सभी खिलाड़ी जानते हैं बल्लेबाजी करना, गेंदबाजी करने से ज्यादा आसान है लेकिन कई मायने में गेंदबाजी खेल का रूख मोड़ देती है।
दो दिवसीय कांफ्रेंस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चुनिंदा व्यवसायियों ने अपने अनुभवों पर चर्चा की। शुक्रवार को आयोजित प्रथम सत्र में सीआईआईएफबीएन इंडिया चेप्टर नेक्स्ट जनरेशन कमेटी के अर्जुन छोगले, पारिवारिक व्यवसाय के विशेषज्ञ नीदरलैंडस के डॉ. अल्बर्ट जैन थॉमसन, पेट्री ट्यूमेला, गौरव गाटके, रवि सराफ, ऋषभ सराफ, ए.एम. हबीब, सुभोमय सेन गुप्ता, भवानी सिंह शेखावत ने अपने अनुभव बाटें। कांफ्रेंस शनिवार को भी जारी रहेगी।