उदयपुर। आगामी निकाय चुनाव एवं जिले में अपराधों की स्थिति को लेकर पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने आज पुलिस लाइन में जिले के समस्तं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में लाम्बा ने कानून व्यवस्था व चुनाव सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान जिले में तफ्तीश प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में लिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, थाना क्षेत्रो में अवैध हथियार रखने वाले, अवैध शराब की ब्रिकी एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने, अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी नागरिको की पहचान कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने, संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने एवं चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थानाधिकारी शामिल हुए।