ऋषभ भवन पहुंचे सौभाग्य मुनि
उदयपुर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि आज ससंघ हजारों श्रावक-श्राविकाओं के साथ जुलूस के रूप में पंचायती नोहरे से विहार कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आयड़ स्थित ऋषभ भवन पहुंचे वहीं तेरापंथ भवन से साध्वीम कनकश्रीजी ठाणा 5 का भी विहार हुआ।
पंचायती नोहरे में उपस्थित धर्मप्रेमी बन्धुओं को संबोधित करते हुए सौभाग्य मुनि ने वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उदयपुर के तत्वावधान मे पंचायती नोहरे में आयोजित चातुर्मास को आध्यात्मिक एवं एतिहासिक बताते हुए कहा कि इस चातुर्मास से हजारों धर्मप्रेमी लाभन्वित हुए। इसके सफल आयोजन के लिए संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी व महामंत्री हिम्मतसिंह बड़ाला सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी को साधुवाद दिया।
हजारों श्रावक-श्राविकाओं के साथ गगनभेदी भगवान महावीर के नारों के साथ सौभाग्य मुनि महाराज ने ससंघ के साथ पंचायती नोहरे से विहार किया। सबसे आगे दुपहिया वाहनों पर पर युवक परिषद एवं श्राविका संघ की कार्यकर्ता रैली के रूप में चल रहे थे। तत्पश्चात मुनिवृन्द एंव श्रावक संघ के सदस्य चल रहे थे। जुलूस पंचायती नोहरे से मार्शल चौराहा, मण्डी, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल, अशोकनगर होता हुआ आयड़ स्थित ऋषभ भवन पहुंचकर धर्मसभा में परविर्तित हो गया। इस अवसर पर सौभाग्य मुनि ने भारत के स्वच्छ बनाने के साथ-साथ नागरिकों को मन से भी साफ बनने की प्रेरणा दी।
साध्वी कनकश्रीजी का मंगल विहार
साध्वी कनकश्री जी ठाणा-5 का तेरापंथ भवन से मंगल विहार हुआ। धर्मसभा में साध्वी कनकश्रीजी ने परदेशी राजा का मंगल उद्बोदन दिया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने प्रारम्भ में स्वागत करते हुए साध्वीश्री जी के विहार की मंगलकामना ज्ञापित की। आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष में प्रारम्भ किये गये आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के प्रथम बैच में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लक्ष्मी भावसार, शशि चपलोत, सीमा भावसार, पुष्पा जैन, लता चव्हाण, सुचिता पोरवाल, चेतना ओझा, मीनाक्षी जैन, केसर लोहार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभा अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, प्रशिक्षण केन्द्र की संयोजिका कंचन सोनी एवं चन्द्रा बोहरा ने सम्मान किया। आभार एवं संचालन सभा मंत्री सूर्य प्रकाश मेहता द्वारा किया गया। मंगल पाठ श्रवण कर सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं तीन-तीन की पंक्ति में शोभायात्रा के रूप में मंगल विहार हुआ।