भरत मंदवानी सुसाइड केस, सात दिन बाद भी नहीं हुए परिवार के बयान
उदयपुर। प्रोपर्टी व्यवसायी भरत मंदवानी के गत शनिवार को फतहसागर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में अधिकारियों की जल्दबाजी के कारण आधी अधूरी जांच रिपोर्ट अधिकारियों तक पहुंच गई है। पुलिस ने आत्महत्या के सात दिन बीत जाने के बाद भी मृतक के पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के बयान दर्ज नहीं किए।
प्रोपर्टी व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी शम्भूनाथ ने बताया कि पुलिस के आला अधिकारी रिपोर्ट जानना चाहते थे। अधूरी रिपोर्ट ही आला अधिकारियों तक पहुंचा दी गई। पुलिस मौके से मिले तीनों मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि शहर के प्रॉपर्टी व्यवसायी भरत (35) पुत्र रमेश मंदवानी ने शनिवार को रानी रोड पर फतहसागर में कूदकर जान दे दी थी। भरत साहिल प्रॉपर्टीज का मालिक था। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि भरत ने खुदकुशी से पहले आखिरी कॉल भाई दिनेश को किया था। दिनेश ने पुलिस को बताया कि भाई ने कहा कि पत्नी-बच्चों का ध्यान रखना। दिनेश ने तुरंत परिचित पुलिस ऑफिसर को फोन किया। पुलिस हरकत में आती, तब तक व्यवसायी के डूबने की सूचना मिल चुकी थी।