– ओवरटेक के दौरान हादसा, हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल
उदयपुर। गोगुन्दा थाना क्षेत्र के कठार गांव में सुबह 11 बजे एक बस अनियंत्रित होकर सडक़ से करीब 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए जिन्हें 108 व निजी वाहनों ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।
कठार गांव निवासी प्रत्यक्षदर्शी मानसिंह राजपूत ने बताया कि आज सुबह 11 बजे सलूम्बर के ईंटालीखेड़ा के सरकारी स्कूल के करीब 26 बच्चे निजी बस में सवार होकर कुंभलगढ़ व हल्दीघाटी घूमने जा रहे थे। बस लगभग 11 बजे गोगुन्दा पहुंची। कुंभलगढ़ जाते समय ओवर टेक करने के दौरान सामने से एक अन्य वाहन के आ जाने से बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौके पर खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी और 108 व निजी वाहनों से सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
ग्रामीणों में रोष
सुबह हुए हादसे में बाद आसपास के कई लोगों ने रोष जताया। मानसिंह ने बताया कि गोगुन्दा से कुंभलगढ़ जाने वाली सडक़ सिंगल व खस्ताहाल है। इस रास्ते पर लगभग प्रतिदिन 100 से अधिक पर्यटक वाहन निकलते हैं, लेकिन प्रशासन ने सडक़ की मरम्मत नहीं कराई। मानसिंह ने बताया कि रोड की हालत के चलते कठार व आसपास के गांव के लोगों ने 10 दिन पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।