अक्षय जल योजना
उदयपुर। अब तक एटीएम से सिर्फ पैसा ही निकलता रहा है लेकिन हुए देखा होगा,उसमें पैसा भी खत्म होते देखा होगा लेकिन यह ऐसा वाटर एटीएम है जिसमें मात्र 5 रुपए में 20 लीटर पानी निकलेगा और वह भी आरओ का। अक्षय जल के रूप में यह योजना लेकर आये है सुपर फ्रन्चाइजी तिरूपति क्रिएशन।
अक्षय जल योजना के संस्थापक अनिवासी भारतीय अक्षय भार्गव ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह एक ऐसी अद्वितीय सामाजिक योजना है जिसे राजस्थान के उद्योगपतियों का भी सहयोग मिल रहा है। योजना में काम आने वाली अत्याधुनिक मशीन काम में ली जाती है ताकि जनता प्राप्त कर रही पानी का टीडीएस एवं उसकी गुणवत्ता को हाथों हाथ जांच सकती है।
उन्होंने बताया कि योजना केप्रथम चरण में शहर में 6 स्थानों पर बड़े एटीएम लगाए जाएंगे जो शुरूआत में जनता को मात्र डेढ़ सौ रुपए के रिचार्ज पर उपलब्ध होंगे। यह एटीएम ठीक उसी प्रकार काम करेगा जिस प्रकार बैंक के एटीएम करते है लेकिन इसमें पैसे की जगह पानी निकलेगा। एक बार में प्रीपेड कार्ड से 5 रुपए कम हो जाऐंगे और इसके बदले में आपको मिलेगा 20 लीटर शुद्ध पानी।
दूसरे चरण में कंपनी राज्य में इस प्रकार के 100 एटीएम लगाने की कार्य योजना पर कार्य रही है। शहर में द्वितीय चरण में बस स्टैण्ड, हॉस्पीटल, रेलवे स्टशन सहित प्रत्येक सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार के एटीएम लगाकर जनता को एक रुपए में एक लीटर पानी उपलब्ध करवाएगी।
तिरूपति क्रिएशन के प्रबन्ध निदेशक बसन्त बकालिया ने बताया कि इस प्रकार के एटीएम शहर एवं गांवो में उन स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां पानी की स्थिति बहुत खराब है। पानी की गुणवत्ता के आधार पर मशीन की डिजाईन तैयार करवाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के आधार पर बनायी जाती है। एक मशीन से प्रतिदिन 30 हजार लीटर पानी शुद्ध तैयार होता है। कुछ समय पश्चात मांग के आधार पर पानी घर, ऑफिस, कारखाने आदि अनेक स्थानों पर मात्र 10 रुपए में 20 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक यूनिट नवीनतम निगरानी प्रणाली से लैस होगी और इसे स्वचालित रूप से दूरस्थ स्थान से भी चलाया जा सकेगा। इसके नियंत्रण कक्ष में बैठे इंजीनियर यूनिट की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण रख सकते है। इसकी प्रौद्योगिकी दूरस्थ नियंत्रण कक्ष को जीएसएम प्रौद्योगिकी के जरिये पानी या टीडीएस या पीएच और अन्य गुणवत्ता संबंधी जानकारी सातों दिन 24 घंटे भेजती रहती है।