– दिल्ली स्पेशल सेल की दबिश, भूपालसागर के रावों के खेड़ा निवासी से निकला सम्बन्ध
उदयपुर। गत मार्च में उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुए विस्फोट के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चित्तौडग़ढ़ के भूपालसागर थाना क्षेत्र में रावों का खेड़ा गांव के तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए पुलिस तीनों आरोपियों को दिल्ली ले गई।
भूपालसागर थानाधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि विस्फोट के बाद मोबाइल की कॉल डिटेल में मिले नंबरों के आधार पर तीनों आरोपियों की जानकारी मिली थी। बताया गया कि विस्फोट के समय तीनों सन्दिध कानपुर में ही मौजुद थे। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मार्च में उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर के मध्य आंतकवादियों द्वारा विस्फोट किया गया था। विस्फोट के बाद जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल मिला। जिसकी कॉल डिटेल निकाली गई। पता चला कि मोबाइल मालिक राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ के भूपालसगार थाना क्षेत्र के रावों का खेड़ा निवासी युवक का है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच करती हुई एसआई सुमेरसिंह के नेतृत्व में गांव पहुंची। सूचना पर भूपालसागर थानाधिकारी चंद्रशेखर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दोनों टीमों ने कार्रवाई कर रावों के खेड़ा निवासी कालू पुत्र भंवरलाल, उसका भाई मनोहर पुत्र भंवरलाल व अभय पुत्र मनोहरलाल को हिरासत में ले लिया। तीनों युवक उत्तरप्रदेश में आइसक्रीम का व्यवसाय करते थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवकों की किसी आतंकी घटना में सीधी संलिप्तता होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन कॉल डिटेल में मिले नंबरों के आधार पर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर, एक युवक के नाम पर 16 सिमें अलग-अलग जगह चलने की भी जानकारी मिली है।
मोबाइल के आधार पर मिली संदिग्ध
पता चला कि विस्फोट के बाद व पहले तीनों युवकों के मोबाइल नंबरों पर कई बार बातचीत होने की जानकारी सामने आई। पता चला कि विस्फोट के एक माह बाद भी दोनों में बातचीत होती रही, जिसके बाद तीनों को हिरासत में लिया गया।