उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर व रोटरी सर्विस ट्रस्ट के साझे में टाऊनहॉल में आयोजित रोटरी मेला-2014 में सांझ ढलते ही मेलार्थियों का रैला उमड़ पड़ा। किसी ने हाथ दिखाकर कम्प्यूटर से अपना ज्योतिष जाना तो किसी ने स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हर्बल उत्पादों को खरीदा।
मेले को पारिवारिक बनाने हेतु आधी से अधिक स्टॉलें रोटरी सदस्यों द्वारा लगाई गई जिसमें पंजाबी आलू पंराठा, भेलपूड़ी़, कुल्फी, आईसक्रीम, चाय-कॉफी, पावभाजी, छोलू-भटूरे, ज्यूस, टिक्की-छोले, पनीर चिलड़ा, पनीर चिल्ली, पकोड़ी, पानी पुरी, समोसा, वड़ा पाव, दाल की पकौड़ी आदि स्टॉलों पर भीड़ दिखाई दी।
मेला चेयरमैन गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि मेले में रेडियो जॉकी अजीत द्वारा मेलाथियों का स्वस्थ मनोरंजन किया गया जिसमें अनेक प्रश्न पूछे गए और विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। डायबिटीज वीक के तहत मेलार्थियों का मुधमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. डीसी शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क ब्लड टेस्ट किया गया। मधुमेह जागरूकता को लेकर नीले रंग के गुब्बारे छोड़े गये। डॉ. शर्मा द्वारा मधुमेह से बचने के अनेक उपाय बताये गये।
रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा ने बताया कि स्वच्छ पेयजल एवं पर्यावरण मेले की प्रथम प्राथमिकता रही। मेले में रखे गये रेफल टिकिट का ड्रा रात्रि 10 बजे हजारों की संख्या में उपस्थित मेलार्थियों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि द्वारा निकाला गया। सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखते हुए इस बार में मेले में प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबन्ध रहा। जनता के लिए पानी की नि:शुल्क व्यवस्था रही उन्हें पीने के पानी के लिए स्टील की गिलासें एवं केम्पर उपलब्ध करवाया गया।
रोटरी अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि इससे पूर्व मेले के उद्घाटनकर्ता झांसी के उद्योगपति पवन व्यास ने टाऊनहॉल में शोर्य दीर्घा परिसर में स्थािपत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेला चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत, क्लब सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा, उम्मेदसिंह चौहान, सुभाष सिंघवी, डॉ.अनिल कोठारी, डीपी धाकड़, हेमन्त जैन, पदम दुगड़, एनसी बंसल, बीएल मेहता, सुरेन्द्र जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।