स्नेह मिलन में छूटे हंसी के फव्वारे, डायरेक्ट्री का विमोचन
उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान का आज विज्ञान समिति परिसर में दीपावली एंव नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुरूषों एंव महिलाओं ने कविताएं, भजन, चुटकले प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि अभय कुमार जैन, विशिष्टय अतिथि डॉ. बीएल वर्मा, किरणमल सावनसुखा एवं हीरालाल कटारिया थे।
समारोह में बीएस बक्षी ने कवितापाठ, विमला सरूपरिया ने ऐसा अपना घर को नामक कविता, खुशबू जैन ने कर लो प्रभु से प्यार नामक गीत, बीएल वर्मा ने म्यूजिकल थैरेपी, शकंतुला सिंगई ने ‘मेरे प्रभु तू मुझे बता, तेरे सिवा मैं क्या करूं..’ नामक भजन की प्रस्तुति दी। गोपी शर्मा ने भजन की प्रस्तुति दी। तारा दीक्षित ने ‘कहीं अधिक हर्ष हो रहा, कहीं उल्लास छाया है..’, दिलखुश सेठ ने ‘धन दौलत के बने पुजारी, यह कैसा इन्सान है, चांदी के प्याले में उठता जहर भरा तूफान है..’ , संरक्षक किरणमल सावनसुखा ने कविता ‘मेवाड़ धरा को नमन करो..’, चन्द्रशेखर सनाढ्य गीत ‘दुनिया गम भूले, केतकी गुलाब चम्पक वन में फूल खिले..’, बलवन्तसिंह ओरडिया ने चुटकुले सुनाकर सभी को ठहाके मारने पर मजबूर कर दिया। सुरेश कटारिया ने कविता ‘आज धरा पर आयी लक्ष्मी..’, कविटकर ने भजन तथा सूरजमल पोरवाल ने कविता पाठ किया। हनुमन्त तलसेरा ने भी अपने विचार व्येक्तक किए।
संस्थान सचिव भंवर सेठ का वरिष्ठ नागरिक के रूप में राज्य सरकार द्वारा जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान किये जाने पर आज सेठ का माल्यार्पण कर एंव शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
सेठ ने बताया कि आगामी 21 व 22 फरवरी को वरिष्ठ नागरिकों की बनी संस्था का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बनी कमेटियों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में अतिथियों ने संस्थान द्वारा सदस्यों के लिए प्रकाशित डायरेक्ट्री का विमोचन किया। संचालन संस्थान अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा ने किया।