वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी का होगा निर्विरोध निर्वाचन
उदयपुर। नगरपालिका आमचुनाव 2014 के तहत दाखिल नामांकनों की बुधवार को संवीक्षा की गई जिनमें उदयपुर नगर निगम क्षेत्र के 35 नामांकन निरस्त होने के बाद अब कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 व 14 को है। 15 नवम्बर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 22 नवम्बर को मतदान होगा।
इससे पूर्व आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अभ्य्र्थियों की लाइन लगी रही। जिनके आवेदन पर तनिक भी संदेह दिखा, उसे संदेह के घेरे में रखा गया। फिर अभ्यलर्थी अपने अपने वकीलों के मार्फत जिरह करते रहे। कुछ के कागजात देखकर उन्हें राइट करार दिया गया तो कुछ के निरस्त कर दिए गए।
निरस्त होने वाले प्रमुख रूप से कांग्रेस के वार्ड 3 से प्रशांत श्रीमाली का नामांकन रहा जिन पर आपराधिक मामले होने के कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया। यहां कांग्रेस के श्रीमाली और भाजपा के केसरसिंह के बीच सीधा मुकाबला था। अब श्रीमाली का नामांकन निरस्त होने के कारण केसरसिंह निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
इसी प्रकार वार्ड 43 से संगीता अरोड़ा ने भी कांग्रेस से नामांकन भरा था। उन्होंकने रिटर्निंग अधिकारियों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और उनका भी नामांकन रद्द हो गया। वार्ड 39 से गब्बरसिंह और वार्ड 14 से राशिद खान का भी कांग्रेस से भरा गया नामांकन रद्द किया गया।